Advertisement

ट्रेन में बच्चे को आया तेज बुखार, एक ट्वीट पर 'प्रभु' ने की मदद

रेल मंत्री सुरेश प्रभु फिर से चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने एक ट्वीट पर एक छोटे से बच्चे के लिए मेडिकल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए. ट्वीट के कुछ देर बाद ही पीड़ित परिवार की मदद को रेलवे अफसर और डॉक्टर आ पहुंचे. वाक्या बुधवार देर रात का है.

सुरेश प्रभु सुरेश प्रभु
अमित कुमार दुबे/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:08 AM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभु फिर से चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने एक ट्वीट पर एक छोटे से बच्चे के लिए मेडिकल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए. ट्वीट के कुछ देर बाद ही पीड़ित परिवार की मदद को रेलवे अफसर और डॉक्टर आ पहुंचे. वाक्या बुधवार देर रात का है.

बिलासपुर से जोधपुर भगत की कोठी चलने वाली ट्रेन में जोधपुर निवासी नीलेश अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे. रात करीब आठ बजे उनके तीन साल के बेटे मनन को अचानक तेज बुखार हो गया. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही मनन तेजी से खांसने लगा और उसे उल्टियां होने लगीं.

Advertisement

नीलेश ने ट्रेन में कुछ लोगों से मदद मांगी लेकिन बात नहीं बनी. उसके बाद नीलेश ने अपने मोबाइल फोन से रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर बच्चे की स्थि‍ति के बारे में बताया और मदद की अपील की. ट्रेन करीब 11 बजे जयपुर जंक्शन पहुंची और वहां डॉक्टरों की टीम ने मनन को दवा दी.

पिता ने दिया धन्यवाद
मनन के पिता नीलेश ने कहा, 'जयपुर स्टेशन पहुंचते ही डॉक्टर और बाकी टीम आई और उन्होंने बेटे का ट्रेन में ही चेकअप किया. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक चमत्कार जैसा ही था. अभी उसकी तबीयत ठीक है. हम सुरेश प्रभु जी और रेल मंत्रालय को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement