Advertisement

रजनीकांत से हाथ मिलाने पर बोले कमल हासन- तमिलनाडु के लिए हम एक हो सकते हैं

मक्कल निधि मय्यम (MNM) नेता कमल हासन ने मंगलवार को रजनीकांत से जुड़े सवाल पर कहा कि जरूरत पड़ी तो हम तमिलनाडु के विकास के लिए एकजुट हो सकते हैं.

कमल हासन के साथ सुपरस्टार रजनीकांत (फाइल फोटो-ANI) कमल हासन के साथ सुपरस्टार रजनीकांत (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

  • रजनीकांत के साथ एकजुट हो सकते हैं कमल हासन
  • गठबंधन बनान की जरूरत पड़ी तो साथ होंगे रजनीकांत

मक्कल निधि मय्यम (MNM) नेता कमल हासन ने मंगलवार को रजनीकांत से जुड़े सवाल पर कहा कि जरूरत पड़ी तो हम तमिलनाडु के विकास के लिए एकजुट हो सकते हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमारी दोस्ती पिछले 44 सालों से जारी है. तमिलनाडु के विकास के लिए जरूरत पड़ी तो हम एकजुट हो सकते हैं.'

Advertisement

वहीं, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि लोगों के भले के लिए अगर कमल हासन के साथ गठबंधन बनाने की जरूरत पड़ती है, तो हम निश्चित रूप से एक साथ आएंगे.

अटूट है रजनीकांत-हासन की दोस्ती

रजनीकांत राजनीतिक में भले ही आ गए हैं लेकिन अब तक अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान नहीं किया है. भारतीय सिनेमा में अभिनेता कमल हासन के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सुपर स्टार रजनीकांत कहा था कि हम अलग रास्ते, अलग मत और विचारधाराएं भी अपनाते हैं, हमारी दोस्ती वैसे ही बनी रहेगी. मैं चाहता हूं कि हमारे प्रशंसक भी ऐसा ही करें. हम नहीं जानते कि भविष्य में हमारे लिए क्या है? लेकिन अतीत ने हमें ये खूबसूरत दोस्ती दी है.

तमिलनाडु में राजनीतिक खालीपन

इसी कार्यक्रम के दौरान रजनीकांत ने अपने भाषण के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी पर भी चुटकी ली थी और उन्हें ‘भाग्यशाली’ बताया था. हाल ही में रजनीकांत ने एक बयान में कहा था कि तमिलनाडु में ‘राजनीतिक खालीपन ’ है और पहले की तरह राज्य में अच्छे नेता नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement