Advertisement

विपक्षी गठबंधन पर बोले बाबा रामदेव- मजबूत विपक्ष लोकतंत्र के लिए अच्छा

विपक्षी मोर्चा पर रामदेव ने कहा कि ये लोकतंत्र के लिए अच्छा है, क्योंकि लोकतंत्र तभी सही दिशा में आगे बढ़ता है, जब रूलिंग पार्टी और विपक्ष टक्कर के हों.

बाबा रामदेव बाबा रामदेव
राम कृष्ण/श्वेता सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

लोकतंत्र तभी सही दिशा में आगे बढ़ता है, जब सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष टक्कर के हों. लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष अच्छा होता है. यह बात योगगुरु रामदेव ने पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने से जुड़े सवाल पर कही. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि एक तरफ पीएम मोदी और दूसरी ओर पूरा विपक्ष.

विपक्षी एकजुटता के नाम पर तैयार हो चुके गठबंधन का भविष्य आपको कैसा दिख रहा है? इस सवाल पर रामदेव ने कहा, 'आप को पता है कि मैंने राजनीतिक रूप से अपने आपको काफी अलग किया है, लेकिन बोल्ड नहीं हुआ हूं. आज की बात करें, तो मैं सर्वदलीय हूं और निर्दलीय भी. मैं एक चीज़ देख रहा हूं कि देश में एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ पूरा विपक्ष.'

Advertisement

दरअसल, साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर पीएम मोदी के खिलाफ उतरने की तैयारी में हैं. विपक्षी दलों के एकजुट होने से पीएम मोदी और बीजेपी की चुनौतियां बढ़ गई है.

विपक्षी एकजुटता का ही नतीजा था कि गोरखपुर, फूलपुर और फिर कैराना उप चुनावों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा विपक्षी दलों की रणनीति का ही नतीजा था कि कर्नाटक में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी सत्ता नसीब नहीं हुई. ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल मोदी के लिए कड़ी चुनौती पेश करेंगे.

विपक्षी मोर्चा पर रामदेव ने कहा कि ये लोकतंत्र के लिए अच्छा है, क्योंकि लोकतंत्र तभी सही दिशा में आगे बढ़ता है, जब रूलिंग पार्टी और विपक्ष टक्कर के हों. इस दौरान जब रामदेव से पूछा गया कि 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, तो आपकी नजर में बीजेपी का कौन सा सीएम सबसे अच्छा है, तो वो टालते नजर आए.

Advertisement

इसके अलावा जब योगी आदित्यनाथ के बारे में उनकी राय जानने की कोशिश की गई, तो वो इसको टाल गए. हालांकि कुरेदने पर योगगुरु ने कहा, 'सीधी बात है और आप सीधे सीधे प्रश्न कर रही हो. आजकल सीधे बोलने का जमाना नहीं रहा है. मुझे लगता है कि सीधी बात का आपका ये कार्यक्रम बहुत खतरनाक है. क्योंकि इसमें आप कोई डिप्लोमैटिक बात भी नहीं कर सकते हैं. इस मामले में डिप्लोमैटिक बात कीजिए, वही अच्छा है. एक का नाम लो तो बाकी कहते हैं कि स्वामी जी हम भी तो अच्छा काम कर रहें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement