Advertisement

पुलिस ने की 5 घंटे तक पूछताछ, थरूर बोले- दवा से हुई सुनंदा की मौत

पुलिस ने थरूर से उस अल्प्राक्स टैबलेट के बारे में पूछताछ की, जिसकी ओवरडोज को सुनंदा की मौत की वजह माना जा रहा है.

पुलिस ने थरूर से पांच घंटे तक की पूछताछ पुलिस ने थरूर से पांच घंटे तक की पूछताछ
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेटिंग टीम ने कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर शनिवार को लगभग पांच घंटे तक सवाल-जवाब किए.

अल्प्राक्स टैबलेट को लेकर भी पूछे सवाल
पुलिस ने थरूर से उस अल्प्राक्स टैबलेट के बारे में पूछताछ की, जिसकी ओवरडोज को सुनंदा की मौत की वजह माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, थरूर ने पूछताछ में पुलिस को कहा कि सुनंदा की मौत दवा की वजह से ही हुई थी. थरूर से पुलिस दो बार पहले भी पूछताछ कर चुकी है.

Advertisement

सुनंदा के बदन पर मिले थे चोट के निशान
सुनंदा की मौत से एक दिन पहले शशि‍ थरूर का उनसे झगड़ा हुआ था. एसआईटी ने कांग्रेस नेता से इस झगड़े को लेकर भी सवाल-जवाब किए और चोट के उन निशानों के बारे में भी पूछा, जो सुनंदा के शरीर पर मिले थे. पुलिस सुनंदा पुष्कर मामले में इस महीने के अंत तक चार्जशीट दायर कर सकती है. थरूर के नौकर नारायण सिंह, ड्राइवर बजरंगी और दोस्त संजय धवन समेत 6 लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हो चुका है.

मौत की वजह जहर
17 जनवरी 2014 को सुनंदा का शव दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में मिला था. दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया था. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने वॉशिंगटन की एफबीआई लैब से विसरा सैंपल भेजकर जांच कराई थी.

Advertisement

एफबीआई ने लगाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मुहर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी. इस बात का खुलासा एम्स से फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद हुआ था. जहर कौन सा था, ये अभी साफ नहीं है. एफबीआई ने अपनी रिपोर्ट में एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मुहर लगाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement