
कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, सर्च अभियान जारी
कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में सेना ने तड़के साढ़े चार बजे से ही हाकरीपोरा गांव को घेर रखा है. सीआरपीएफ की 182 बटालियन, 183 बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी की टीम ने इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू किया है. सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली है. इससे पहले सोमवार को कश्मीर के बोनिता सेक्टर में सुरक्षा बलों को नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकवादी का शव मिला था.
देवेंदर का कबूलनामा, घाटी को अशांत करने में गिलानी कुनबे का हाथ
हुर्रियत के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिवार की मुसीबत बढ़ती जा रही है. टेरर फंडिंग पर 'आजतक' के स्टिंग ऑपरेशन के बाद एनआईए की जांच पड़ताल में गिलानी ही नहीं, उसके बेटे दामाद भी बुरी तरह घिर गए हैं. गिलानी के बेटे को दिल्ली लाया जाना था लेकिन खराब तबीयत का हवाला देकर वो नहीं आया. हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के कानूनी सलाहकार देवेंदर सिंह भुल्लर को जब एनआईए ने हिरासत में लिया तो कई सच्चाइयां खुलती चली गईं. उसकी बातों से एनआईए को ये शक हुआ कि हो ना हो, कश्मीर में आतंक फैलाने की रूपरेखा में पाक उच्चायोग भी शामिल हो सकता है. देवेंदर बहल की मानें तो इस पूरे आतंकी खेल का एक खिलाड़ी नईम गिलानी भी है, सैय्यद अली शाह गिलानी का बेटा.
बीजेपी का 'मिशन साउथ', NDA में शामिल हो सकती है AIADMK
भारतीय जनता पार्टी का 'प्रसार तंत्र' अब तमिलनाडु की तरफ कूच कर गया है. तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके और बीजेपी के हाथ मिलाने की संभावनाएं जोर पकड़ने लगी हैं. इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईपीएस पलानीसामी ने मंगलवार को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और टॉप केंद्रीय मंत्री इस सिलसिले में AIADMK नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. दरअसल, बीजेपी दक्षिण भारत की सत्ता से बाहर है. उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में परचम लहराने के बाद अब बीजेपी का टारगेट साउथ इंडिया है.
हर महीने एक सिलेंडर की कीमत में होगा 4 रु. का इजाफा
केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. अब सब्सिडी पर मिलने वाले सिलेंडर की कीमत में हर महीने 4 रुपये बढ़ाए जाएंगे. गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाने का उद्देश्य अगले साल मार्च तक पूरी सब्सिडी खत्म करना है. केंद्र सरकार ने इस संबंध में तेल कंपनियों को आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहले सरकार ने IOC, भारत पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम को सब्सिडी वाले घरेलु गैस सिलेंडर पर हर महीने 2 रुपये बढ़ाने को कहा था. जबकि अब सरकार ने इसे दोगुना कर दिया.
अब एके-47 और एके-56 से लैस होंगे CRPF जवान
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान जल्द ही एके-47 और एके-56 जैसे आधुनिक हथियारों से लैस नजर आएंगे. उन्हें इंसास राइफल से छुटकारा मिल जायेगा. इंसास राइफल के रख रखाव और निशाने को लेकर आई तकनीकी खामियों के चलते इसकी जल्द ही सीआरपीएफ से विदाई होगी. आधुनिक हथियारों से लैस सीआरपीएफ जवानों की पहली टुकड़ी जल्द ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नजर आएगी. इसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरणों में है.