Advertisement

NEWSWRAP: पढ़ें 2 अगस्त सुबह की 5 बड़ी खबरें

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में कई मंत्री दागी हैं. इसके अलावा पीएम मोदी आज बिहार और झारखंड के सांसदों के साथ मुलाकात करेंगे. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

2 अगस्त सुबह की बड़ी खबरें 2 अगस्त सुबह की बड़ी खबरें
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में कई मंत्री दागी हैं. इसके अलावा पीएम मोदी आज बिहार और झारखंड के सांसदों के साथ मुलाकात करेंगे. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

नीतीश की नई कैबिनेट 'बेदाग' नहीं, अपराध के आरोपियों और करोड़पतियों की भरमार

भ्रष्टाचार का हवाला देकर लालू प्रसाद यादव के साथ महागठबंधन तोड़ बीजेपी के साथ बिहार में दोबारा सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार की नई नवेली कैबिनेट की छवि भी कुछ खास साफ-सुथरी नहीं है. चुनाव वाचडॉग संस्था द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नीतीश कुमार की कैबिनेट में 76 फीसदी मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार की नई कैबिनेट के 29 में से 22 मंत्री यानि 76 फीसदी मंत्री आपराधिक मामलों में आरोपी हैं.

Advertisement

आतंकियों का काल बनती 'ठुकराई प्रेमिकाएं', अय्याश दुजाना के खात्मे में भी बनीं मददगार

अंग्रेजी की एक कहावत है- 'प्यार में ठुकराई गई महिला के गुस्सा किसी को भी खाक़ कर सकता है', लश्कर ए तैयबा के कमांडर अबु दुजाना को जब तक इसका एहसास होता, तब तक उसके लिए देर हो चुकी थी. भारत के मोस्ट वॉस्टेंड आंतकियों में शामिल दुजाना को सुरक्षा बलों ने कश्मीर के पुलवामा स्थित हकरीपुरा में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में मार गिराया.

बीच रास्ते में खराब हुई BMW तो कैब लेकर मीटिंग में पहुंचे 'दादा'

प्रिंस ऑफ कोलकाता कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली मंगलवार को अपने शहर में टैक्सी का सफर करते हुए नज़र आए. गांगुली को कोलकाता के ही एक होटल में बीसीसीआई की बैठक के लिए जाना था, तभी उनकी BMW खराब हो गई. जिसके बाद गांगुली कैब लेकर मीटिंग में पहुंचे. इससे पहले हाल में गांगुली ने ट्रेन का भी सफर किया था.

Advertisement

आज बिहार के सांसदों के साथ नाश्ता करेंगे PM मोदी, सरकार बनने के बाद पहली मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार और झारखंड के बीजेपी सांसदों से नाश्ते पर मिलेंगे. इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहेंगे. बिहार में जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन से बनी सरकार के बाद ये पहली बार है कि पीएम बिहार के सांसदों से मिलेंगे. इससे पहले पीएम गुजरात, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात कर चुके हैं.

खौफ के साए में हो रही इन 20 धारावाहिकों की शूटिंग, मंडराती है मौत

हाल ही में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल की प्रमोशन के लिए ये रिश्ता क्या कहलाता के सेट पर गए थे. तभी शाहरुख के बॉडीगार्ड्स ने एक तेंदुए को आते हुए देखा जो एक जानवर को दबोच कर ले जा रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement