Advertisement

ट्रिपल तलाक मुसलमानों का अंदरूनी मसला: आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मंगलवार को कहा कि ट्रिपल तलाक का मुद्दा मुसलमानों का अंदरूनी मसला है, लेकिन साथ ही संघ ने स्पष्ट किया कि वह लिंग आधारित पक्षपात के खिलाफ है. आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैयाजी जोशी) ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं.

लिंग आधारित पक्षपात के खिलाफ आरएसएस लिंग आधारित पक्षपात के खिलाफ आरएसएस
मोनिका शर्मा/IANS
  • हैदराबाद,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:21 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मंगलवार को कहा कि ट्रिपल तलाक का मुद्दा मुसलमानों का अंदरूनी मसला है, लेकिन साथ ही संघ ने स्पष्ट किया कि वह लिंग आधारित पक्षपात के खिलाफ है. आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैयाजी जोशी) ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं.

लिंग आधारित पक्षपात के खिलाफ आरएसएस
भैयाजी जोशी ने तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी परिषद की बैठक के अंतिम दिन संवाददाताओं से ये बातें कही. उन्होंने उन मुस्लिम महिलाओं की ओर इशारा किया, जिन्होंने न्याय मांगने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा, 'इस आधुनिक दुनिया में लिंग आधारित अन्याय अच्छी बात नहीं है. हम आशा करते हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा. अदालतों को भी इन मामलों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.'

Advertisement

भेदभाव को रोके कानून
समान नागरिक संहिता पर उन्होंने कहा कि मुद्दे पर काफी बहस हो चुकी है और आरएसएस का यह स्पष्ट रुख है कि कानून को किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोकना चाहिए. उन्होंने कहा, 'कुछ परंपराएं हो सकती हैं, लेकिन अगर वे समाज के सांस्कृतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रही हैं, तो कानून को उसमें हस्तक्षेप कर उसे खत्म करना चाहिए.'

हिंदुओं की इच्छा, बने भव्य राम मंदिर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फायदा उठाने को लेकर राम मंदिर मुद्दा उठाए जाने के आरोपों से इनकार करते हुए भैयाजी जोशी ने कहा कि हिंदुओं की इच्छा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने. उन्होंने कहा, 'लेकिन यह सभी कानूनी अड़चनों के पूरा होने के बाद करेंगे.'

RSS को सरकार के काम की समीक्षा का अधिकार
आरएसएस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने सम्मेलन को संबोधित किया. मोदी सरकार के कामकाज पर कोई सीधी टिप्पणी न करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक राष्ट्र में आरएसएस एक जिम्मेदार संगठन है और उसे सरकार के कामकाज की समीक्षा करने का अधिकार है.

Advertisement

गौरक्षा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी
गौरक्षकों की सुरक्षा का आह्वान करते हुए भैयाजी ने कहा कि गौ संरक्षण केवल एक भावनात्मक मुद्दा नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था से संबंधित है. उन्होंने कहा, 'गौ संरक्षण अवश्य किया जाना चाहिए. गौरक्षकों को सुरक्षा मिलनी चाहिए, खासकर गायों का संरक्षण व देसी नस्ल को बचाना चाहिए.'

PAK कलाकारों के विरोध का स्वागत
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आरएसएस का मानना है कि कला की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन यह हालत सबसे अलग है और इसलिए वह पाबंदी का स्वागत करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement