Advertisement

कर्नाटक: बारिश के लिए बच्चे के सिर पर रखी गणेश प्रतिमा, न्यूड करके पूरे गांव में घुमाया

चित्रदुर्गा कर्नाटक के उन जिलों में शामिल है जहां इस साल भयंकर सूखा देखने को मिला और महीनों टैंकर से पानी की सप्लाई करनी पड़ी.

ब्रजेश मिश्र/रोहिणी स्‍वामी
  • चित्रदुर्गा,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

कर्नाटक के चित्रदुर्गा जिले में सूखे की समस्या से परेशान लोगों ने भगवान को खुश करने के लिए एक बच्चे को न्यूड करके पूरे गांव में घुमाया. कहा जा रहा है कि गांव वालों ने भगवान को बारिश के लिए खुश करने के उद्देश्य से ऐसा किया है. मामला सामने आने पर मानवाधिकार आयोग ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

चित्रदुर्गा कर्नाटक के उन जिलों में शामिल है जहां इस साल भयंकर सूखा देखने को मिला और महीनों टैंकर से पानी की सप्लाई करनी पड़ी. घटना जिले के पंडाराहल्ली गांव की है.

बारिश न होने से परेशान हैं लोग
बारिश न होने और पानी की कमी से जूझ रहे लोगों ने बच्चे को न्यूड करके उसे फूलों की माला पहनाई, और सिर पर गणेश प्रतिमा रखकर पूरे गांव की सड़कों पर घुमाया. इस काम में उसके परिवार के लोग भी शामिल थे.

सिर पर गिराया ठंडा पानी, बाद में पहनाए नए कपड़े
गांव में घुमाने के बाद उसे नदी के किनारे ले जाया गया जहां उसने प्रतिमा का विजर्सन किया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उसके सिर पर ठंडा पानी गिराया जा रहा था और मंत्र पढ़े जा रहे थे. बाद में उसे नए कपड़े पहनाए गए.

Advertisement

बाल अधिकार आयोग ने दिया जांच का आदेश
लड़के को न्यूड करके गांव में घुमाने की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद कर्नाटक राज्य बाल अधिकार आयोग ने एक्शन लिया है. आयोग ने कहा कि यह परंपरा जल्द बंद होनी चाहिए. इस घटना में पूरे गांव के लोग शामिल थे. आयोग दोषियों के खिलाफ एक्शन लेगा. इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी मांगी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement