Advertisement

प. बंगाल कांग्रेस ने दी सफाई हमने ट्वीट नहीं किया राजीव गांधी का विवादित बयान

बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विवादित बयान वाले ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा है कि वो ट्वीट बंगाल कांग्रेस ने नहीं किया.

अधीर रंजन चौधरी अधीर रंजन चौधरी
सबा नाज़/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विवादित बयान वाले ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा है कि वो ट्वीट बंगाल कांग्रेस ने नहीं किया.

उन्होंने बताया कि 'मैंने अकाउंट हैंडल करने वाले से पड़ताल कर ली है. राजीव गांधी पर बहुप्रचारित ट्वीट बंगाल कांग्रेस ने नहीं किया.' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारा अकाउंट हैक किया गया है.

Advertisement

अधीर ने कहा कि हम इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करने जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कृपया इसको पश्चिम बंगाल कांग्रेस के ट्वीट के तौर पर प्रचारित न किया जाए. गौरतलब हो कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने एक विवादित ट्वीट करके राजनीतिक गलियारे में हंगामा मचा दिया. राजीव गांधी ने अपनी मां और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत के बाद हुए सिख दंगों को लेकर कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो जमीन हिलती है. इस टिप्पणी को लेकर राजीव गांधी की आलोचना की जाती रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement