Advertisement

कार्रवाई के डर से जाकिर नाइक ने बदला इरादा, कहा- अब अगले साल ही आऊंगा भारत

अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे जाकिर नाइक ने कहा कि अब वो अगले साल ही भारत लौटेंगे. जाकिर नाइक ने कहा कि उन्हें भारतीय मुसलमान होने का गर्व है और उन्हें भारतीय संविधान पर पूरा विश्वास है.

जाकिर नाइक जाकिर नाइक
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

इस्लामिक धर्म प्रचारक और उपदेशक जाकिर नाइक ने मुंबई में स्काइप के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही जाकिर ने फ्रांस हमले की निंदा की. जाकिर ने इसके बाद कहा कि बांग्लादेश की एक रिपोर्ट के आधार पर भारतीय मीडिया ने मेरा ट्रायल शुरू कर दिया, जो गलत है. जाकिर ने कहा कि मेरे भाषणों ने आतंकवादियों को प्रेरित नहीं किया है. बल्कि ये मीडिया ट्रायल है जो मेरे खिलाफ चल रहा है.बता दें कि इससे पहले नाइक ने तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की.

Advertisement

अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे जाकिर नाइक ने कहा कि अब वो अगले साल ही भारत लौटेंगे. वहीं कश्मीर में छिड़ी हिंसा के बीच बुरहान वानी को लेकर किए गए सवालों के जवाब में नाइक ने कहा कि वो किसी बुरहान को नहीं जानते.

भारतीय मुलसमान होने का गर्व: जाकिर
साथ ही जाकिर नाइक ने कहा कि उन्हें भारतीय मुसलमान होने का गर्व है और उन्हें भारतीय संविधान पर पूरा विश्वास है. लेकिन उन्होंने फिलहाल भारत लौटने फैसला टाल दिया है.

इस्लाम में आत्मघाती हमला हराम
जाकिर ने कहा कि उन्हें उस समय झटका लगा जब उन्होंने देखा कि कई शो में पैनलिस्ट उनके बयानों को लेकर बहस कर रहे हैं, और वे उनके आधे-अधूरे बयान थे. उन्होंने कहा कि मैं शांति दूत हूं. हर तरह के आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. जाकिर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस्लाम में आत्मघाती हमला हराम है. मासूमों की जान लेना गलत है लेकिन उन्होंने कहा कि युद्ध में आत्मघाती हमला जायज है. देशहित में आत्मघाती हमले जायज है. जाकिर ने कहा कि जान बचाने के लिए शराब पीना भी जायज है.

Advertisement

अभी तक पुलिस-सरकार ने संपर्क नहीं किया
जाकिर ने कहा कि बीते 7-8 दिनों में उनसे किसी भी अधिकारी ने संपर्क नहीं किया है. किसी सरकारी अधिकारी ने अभी तक उनसे कोई सवाल नहीं किया है. उन्हें भारत सरकार या मुंबई पुलिस से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि वे जांच में मदद करने के लिए तैयार हैं.

'आतंक' पर ये हैं जाकिर नाइक की 16 सफाई, जानें किसे लताड़ा किसे सराहा

मुस्लिमों से जुड़े सवाल पर चुप हुए जाकिर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने जाकिर से पूछा कि वे देश के मुस्लिमों की स्थिति के बारे में कितना जानते हैं? देश के कितने मुस्लिम शिक्षित हैं या सरकारी नौकरी में हैं, तो जाकिर इसका जवाब नहीं दे सके.

भाषण भड़काऊ नहीं तो पीस टीवी पर बैन क्यों?
'आजतक' ने जब जाकिर नाइक से सवाल किया कि अगर उनके भाषण भड़काउ नहीं है तो पीस टीवी पर सरकार ने बैन क्यों लगाया है तो नाइक ने जवाब दिया कि पीस टीवी कानूनी सैटेलाइट चैनल है. मैंने लाइसेंस का आवेदन दिया था. प्रसारण की अर्जी बिना बताए खारिज कर दी गई. जाकिर ने कहा कि 'मैं भी पूछना चाहूंगा कि क्यों पीस टीवी को बैन किया गया. मुझे गोपनीयता के आधार पर कारण नहीं बताया गया. जाकिर ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि मुस्लिम चैनल होने के कारण पीस टीवी को बैन किया गया.'

Advertisement

जाकिर नाइक ने सऊदी अरब के मदीना से स्काइप के जरिये यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नाइक अपने भड़काऊ भाषणों को लेकर विवादों में है. बांग्लादेश के ढाका में आतंकी हमला करने वालों को जाकिर नाइक के भाषणों से प्रेरित बताया गया था.

तीन बार रद्द हो चुकी है कॉन्फ्रेंस
गौरतलब है कि जाकिर को 11 जुलाई को भारत लौटना था. वह अपने पर लगे आरोपों का जवाब देते. लेकिन सोमवार को जाकिर के प्रवक्ता आरिफ ने बताया कि वे अब दो-तीन हफ्ते बाद भारत लौटेंगे. बताया जाता है कि अगले दो-तीन हफ्ते वो कुछ अफ्रीकी देशों का दौरा करेंगे, जहां जाकिर को भाषण देना है. जाकिर नाइक ने मंगलवार को मुंबई में अपना प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दिया था. हालांकि, वह स्काइप के जरिए 14 जुलाई को मीडिया से जुड़ने वाले थे. लेकिन, आखिरी समय में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल कर दी गई थी.

जांच से भाग नहीं रहा
जाकिर ने खुद एक बयान जारी कर कहा कि वह जांच से भाग नहीं रहे हैं, बल्कि‍ जांच कर रही एजेंसियों का सहयोग करना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक उनसे किसी जांच एजेंसी ने कुछ नहीं पूछा है. मुस्लि‍म धर्म प्रचारक ने कहा कि वह आतंकवाद और हिंसा के सख्त खि‍लाफ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement