Advertisement

आजम ने गैंगरेप में साजिश वाले बयान पर लिया यू-टर्न, कहा- आरोपियों को इस्लामिक सजा हो

आजम ने कहा कि बुलंदशहर में जो हुआ है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है, लेकिन यह बात सच है कि एक ही समय में एक ही तरह के कई अपराध हो रहे हैं. आजम ने कहा कि उन्होंने 'राजनीतिक साजिश' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था.

आजम खान आजम खान
बालकृष्ण/केशव कुमार
  • लखनऊ ,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:50 AM IST

बुलंदशहर के हाइवे पर हुए सनसनीखेज गैंग रेप केस की वारदात को समाजवादी पार्टी सरकार को बदनाम करने की साजिश बताने वाले आजम खान ने अब एक नया शिगूफा छोड़ा है. 'आज तक' से खास बातचीत में आजम खान ने कहा कि वह चाहते हैं कि बुलंदशहर के दोषियों को इस्लामिक कानून के तहत सजा हो. इस्लामिक कानून के तहत बलात्कार के दोषी को पत्थर से मार मार कर मौत के घाट उतारा जाता है.

Advertisement

बयान देकर बैकफुट पर आए आजम खान
दरअसल, आजम खान अब इस पूरे मामले पर बचाव की मुद्रा में हैं. बुलंदशहर की घटना पर मचे बवाल के बीच में आजम खान ने यह बयान देकर सबको हैरान कर दिया था की गैंगरेप की घटना, चुनाव के समय सरकार को बदनाम करने की साजिश हो सकती है. उनके इस बयान की न सिर्फ चौतरफा आलोचना हुई बल्कि पीड़ित परिवार ने यहां तक कह दिया कि अगर आजम खान के परिवार के साथ ऐसा हुआ होता तभी वह हमारा दुख दर्द समझ पाते.

आजम के बयान से सीएम अखिलेश खफा
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजम के इस बयान से खफा हैं. बुलंदशहर की घटना के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एसएसपी समेत सात अधिकारियों को फौरन सस्पेंड करके यह संदेश देने की कोशिश की थी कि यूपी सरकार अपराध से निपटने को लेकर बहुत गंभीर है. लेकिन आजम खान के बयान से इस पूरे मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया और खराब कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार की आलोचना होने लगी.

Advertisement

बुलंदशहर गैंगरेप से हुई सरकार की बदनामी
'आज तक' से बातचीत में आजम खान रेप को राजनीतिक साजिश बताने वाले अपनी बात पर तो सफाई देते नजर आए, लेकिन इस बात पर अडिग रहे कि जिस तरह से ताबड़तोड़ एक ही तरह के अपराध हो रहे हैं उसके पीछे गहराई में जाकर जांच करने की जरूरत है. आजम खान ने माना कि इस घटना से सरकार की बदनामी हुई है और ऐसी वारदातों को रोकना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरसंभव उपाय कर रही है कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो.

दिल्ली के कांड भी दिखाए मीडिया
जब पूछा गया कि ऐसी वारदात के बाद भी पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही चैन की नींद सो रहे हैं, तो आजम खान ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ में यह जोड़ना नहीं भूले कि मीडिया को दिल्ली में मोदी की नाक के नीचे हो रही हत्या और बलात्कार की घटनाओं को भी दिखाना चाहिए.

बीजेपी नेता के बयान पर हैरानी नहीं
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता आई पी सिंह खान के बयान से इतने नाराज हैं कि उन्होंने फेसबुक पर लिख दिया कि अगर आजम खान की बीवी और बेटी के साथ गैंगरेप हो जाए तब उनकी आंखें खुलेंगी. मौके की नजाकत को भांप कर आजम खान के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर भी शांत रहे और सिर्फ इतना ही कहा की बीजेपी के नेता गाली-गलौच करने के आदी हैं. इसीलिए वह ऐसे बयान पर हैरान नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement