Advertisement

अमरमणि की बहू की मौत की CBI जांच और बेटे के नार्को टेस्ट की मांग

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू सारा सिंह की मौत पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सारा की मां सीमा सिंह ने अपनी बेटी की मौत की सीबीआई जांच और दामाद अमनमणि की के नार्को टेस्ट की मांग की है.

अमरमणि त्रिपाठी की मृतक बहू सारा सिंह की फाइल फोटो अमरमणि त्रिपाठी की मृतक बहू सारा सिंह की फाइल फोटो
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 12 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू सारा सिंह की मौत पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सारा की मां सीमा सिंह ने अपनी बेटी की मौत की सीबीआई जांच और दामाद अमनमणि की के नार्को टेस्ट की मांग की है.

सीमा सिंह का कहना है कि हादसे के वक्त एक गाड़ी में सवार दो लोग में एक मौत हो जाती है, जबकि दूसरे को खरोंच भी नहीं आती.

अमरमणि के बेटे अमनमणि
त्रिपाठी की पत्नी सारा की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन इसमें शामिल होने अमनमणि के परिवार से कोई नहीं आया था. हादसे के बाद पुलिस ने भगोड़ा घोषित अमनमणि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लखनऊ सिविल अस्पताल में अमनमणि ने अपने समर्थकों के साथ मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की.

नार्को टेस्ट की मांग
जानकारी के मुताबिक, सारा के परिवार को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. उसके परिवार से केस वापस लेने के लिए कहा जा रहा है. सीमा सिंह ने पूर्व मंत्री अमरमणि पर उनकी बेटी की मौत की सच्चाई को छिपाने का आरोप लगाया है. सारा के पति अमनमणि त्रिपाठी के नार्को टेस्ट की मांग की है. परिवार चाहता है कि नार्को टेस्ट के जरिए हादसे का सच उजागर हो सके.

न्यायपूर्ण जांच की अपेक्षा
सारा की बहन नीति ने कहा कि फिरोजाबाद में हुए कार हादसे उनकी बहन की मौत हो जाना और बहनोई अमनमणि को खरोंच तक ना आना अपने आप में संदेह पैदा करता है. एक साजिश के तहत हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से न्यायपूर्ण जांच की अपेक्षा की है. उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि पुलिस इस मामले में ईमानदारी से कार्रवाई करे. मेरा संतुष्ट होना जरूरी है.'

फिरोजाबाद में हुई दुर्घटना
बताते चलें कि पूर्व मंत्री और इस समय मधुमिता हत्याकांड मामले में उम्रकैद के सजायाफ्ता अमरमणि त्रिपाठी का बेटा अमनमणि कल अपनी पत्नी सारा के साथ कार से लखनउ से दिल्ली जा रहा था. रास्ते में फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में उसकी कार संदिग्ध परिस्थितियों में खड्ढ में जा गिरी थी. इस हादसे में सारा की मौत हो गयी थी, जबकि अमनमणि को बेहद मामूली चोटें आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement