Advertisement

योगी बोले- दिल्ली से ज्यादा है नोएडा के लोगों की प्रति व्यक्ति आय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में 2,821 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनमें 7000 कारों की क्षमता वाली मल्टीलेवल पार्किंग, अस्पताल और फ्लाईओवर सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं.

सीएम योगी ने सोमवार को नोएडा में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया (फोटो-IANS) सीएम योगी ने सोमवार को नोएडा में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया (फोटो-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

  • नोएडा को 2821 करोड़ की परियाजनाओं की सौगात
  • 23 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन संपन्न

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि आज नोएडा के लोगों की प्रति व्यक्ति आय दिल्ली के लोगों से भी अधिक है. नोएडा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पिछले तीन साल में काफी तेजी पकड़ी है. आज दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश की एक नई छवि पेश की जाती है. नोएडा में लोगों की प्रति व्यक्ति आय दिल्ली से अधिक है.' उन्होंने कहा, आज जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, इसके पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी स्कीम का वादा पूरा होगा.

Advertisement

मल्टीलेवल पार्किंग पर जोर

इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में 2,821 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनमें 7000 कारों की क्षमता वाली मल्टीलेवल पार्किंग, अस्पताल और फ्लाईओवर सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ, उनमें सेक्टर 38ए स्थित 7000 वाहनों की क्षमता वाली मल्टीलेवल कार पार्किंग (500 करोड़), सेक्टर 39 स्थित सरकारी अस्पताल (344 करोड़), सेक्टर 5 स्थित 276 कार और 42 दुपहिया वाहनों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग (32.25 करोड़), सेक्टर 148 में 3 बिजली सब स्टेशन (366 करोड़) और सेक्टर 38ए में 2 बिजली सब स्टेशन (98.45 और 10 करोड़) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार पर बरसे शिवपाल यादव- क्या आजम खान गाय-बकरी चुराएंगे

10 परियोजनाओं का शिलान्यास

अधिकारियों के मुताबिक, परियोजनाओं में सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन पर एक फुटओवर ब्रिज (10.81 करोड़), सेक्टर 62 में 5 करोड़ का एक फुटओवर ब्रिज, सेक्टर 71 और 72 मेट्रो स्टेशन के बीच एक फुटओवर ब्रिज (10.81, 5 और 5 करोड़), सेक्टर 15,16, 28 और 74 में चार पिंक टॉयलेट (कीमत 0.76 करोड़) का निर्माण शामिल है. अधिकारियों ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1452 करोड़ रुपये की 13 विकास परियाजनाओं के उद्घाटन के साथ 1369 करोड़ रुपये की 10 विकास परियाजनाओं का शिलान्यास किया.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: किसान की खुदकुशी पर BJP सांसद के बेतुके बोल, कहा- प्रेशर में उनका दिमाग काम नहीं किया

90 करोड़ खर्च कर बनेगा गोल्फ कोर्स

शिलान्यास की गई परियोजनाओं में सेक्टर 94 में हैबिटेट और कन्वेंशन सेंटर (685 करोड़), सेक्टर 168 और सेक्टर 123 में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (कीमत 175 और 142 करोड़), परथला चौक के पास एमपी 3 रोड पर फ्लाईओवर (90 करोड़), इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (88.45 करोड़) और सेक्टर 151 में गोल्फ कोर्स (90 करोड़) शामिल हैं. इसके साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस पर दो अंडरपास का निर्माण होगा और 8.32 करोड़ रुपये खर्च कर 21,946 एलईडी लाइट्स लगाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement