Advertisement

Exclusive: शीला दीक्षित की मांग- सहारा डायरी की जांच के लिए बने कमेटी

दिल्ली की पूर्व सीएम और यूपी में कांग्रेस की ओर से सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने सहारा की कथित डायरी में पैसे लेने के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग की है. आज तक के साथ खास बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा कि एक कमेटी बने जो इस मामले की सच्चाई को सामने ला देगी.

शीला दीक्षित शीला दीक्षित
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

दिल्ली की पूर्व सीएम और यूपी में कांग्रेस की ओर से सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने सहारा की कथित डायरी में पैसे लेने के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग की है. आज तक के साथ खास बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा कि एक कमेटी बने जो इस मामले की सच्चाई को सामने ला देगी.

Advertisement

राहुल गांधी ने लगाया था पीएम पर आरोप
गौरतलब है कि सहारा डायरी के एक पन्ने का हवाला देकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गुजरात के सीएम रहते पैसे लेने का आरोप लगाया था. हालांकि इस लिस्ट में शीला दीक्षित का नाम आने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर दिखी. अब शीला दीक्षित ने कहा है कि इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई जाए.

मामला न्यायालय के पास
शीला दीक्षित ने कहा कि ये मामला न्यायालय के पास लंबित है लेकिन इसपर इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है तो एक अच्छी कमेटी बना दें. जांच में सामने आ जायेगी क्या सच्चाई है क्या नहीं.

सीएम उम्मीदवारी से हटने पर साधी चुप्पी
शीला दीक्षित ने कहा- मैं नहीं जानती कि सहारा पेपर्स का कोई मतलब है या नहीं लेकिन राहुल जी ने जब कहा है कि ये मायने रखता है तो इसकी जांच हो जानी चाहिए. सहारा पेपर्स के आधार पर राहुल गांधी के प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर शीला दीक्षित ने कहा कि कुछ नहीं बोलना चाहती. खुद के सीएम उम्मीदवारी से हटने के सवालों पर भी शीला दीक्षित ने चुप्पी साध ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement