Advertisement

यूपीः सांसद अनुप्रिया पटेल के पति और प्रतिनिधि के खिलाफ केस दर्ज

बिजली विभाग के अधिशासीय अभियंता बी के गुप्ता के तहरीर पर सांसद अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल और प्रतिनिधि अनिल सिंह पर कटरा कोतवाली में धारा 342, 504, 508, 353, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एनडीए के सहयोगी अपना दल की सांसद हैं अनुप्रिया पटेल एनडीए के सहयोगी अपना दल की सांसद हैं अनुप्रिया पटेल
केशव कुमार/अभिषेक रस्तोगी
  • मिर्जापुर,
  • 22 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

पूर्वी यूपी के मिर्जापुर जिले में सांसद अनुप्रिया पटेल और बिजली विभाग इन दिनों आमने-सामने है. शनिवार को सांसद कार्यालय में बिजली विभाग के अधिकारियों और सांसद के पति के बीच हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है.

बिजली विभाग के अधिशासीय अभियंता बी के गुप्ता के तहरीर पर सांसद के पति आशीष पटेल और प्रतिनिधि अनिल सिंह पर कटरा कोतवाली में धारा 342, 504, 508, 353, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

सरकारी काम में बाधा और धमकी देने का आरोप
पुलिस को दी गई तहरीर में बिजली विभाग के अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उन्हें सांसद कार्यालय पर सांसद के पति ने धमकी दी थी. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की और उन्हें बंधक बनाते हुए सरकारी कागजातों को फाड़ दिया. शनिवार को सांसद अनुप्रिया पटेल ने सांसद चयनित गांव दादरी में जले ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को अपने कार्यालय बुलाया था. अधिकारी सांसद कार्यालय पहुचे तो वहां सांसद के पति आशीष पटेल अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. वह अधिशासीय अभियंता बी के गुप्ता को देख कर भड़क गए.

सांसद के पति पर गालियां देने का आरोप
अधिकारियों का आरोप है कि सांसद के सामने ही सांसद के पति आशीष पटेल ने बी के गुप्ता को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. उन्हें बाहर निकल जाने को कहा और उन्हें मारने के लिए लोगों को भी उकसाया. साथ ही अधिकारियों को बंधक बना लिया.

Advertisement

सांसद कार्यालय पर अधिकारियों का धरना
घटना की जानकारी होने के बाद सांसद कार्यालय पर जिले के बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का जमावड़ा पर लग गया. सभी गेट के सामने धरने पर बैठ गए. पुलिस ने किसी तरह से धरना को खत्म करवाया. पुलिस ने सांसद के पति और प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी ने कहा- केस दर्ज, होगी कानूनी कार्रवाई
इस मामले में मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की तरफ से एक तहरीर आई है. इसमें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और धमकी देने का केस पंजीकृत कर लिया गया है. मामले में जरूरी कानूनी कारवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement