Advertisement

गोली मारने के आदेश के बाद भी जिंदा पकड़ा आदमखोर बाघ

कम ही लोग ऐसे होंगे जब किसी आदमखोर बाघ को मारने का फरमान आया हो और वन अधिकारी ने उसे मारने की बजाय जिंदा पकड़ लिया हो. लखीमपुर खीरी में कुछ ऐसा ही हुआ जब आदमखोर हो चुके एक बाघ को मार गिराने के सरकारी फरमान के बावजूद वन अधिकारियों ने उसे जिंदा पकड़ा वो भी जान पर खेल कर.

आदमखोर बाघ आदमखोर बाघ
सबा नाज़/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:07 AM IST

कम ही लोग ऐसे होंगे जब किसी आदमखोर बाघ को मारने का फरमान आया हो और वन अधिकारी ने उसे मारने की बजाय जिंदा पकड़ लिया हो. लखीमपुर खीरी में कुछ ऐसा ही हुआ जब आदमखोर हो चुके एक बाघ को मार गिराने के सरकारी फरमान के बावजूद वन अधिकारियों ने उसे जिंदा पकड़ा वो भी जान पर खेल कर.

मामला यूपी के लखीमपुर का है. आदमखोर हो चुका बाघ अब तक आधा दर्जन इंसानों को अपना शिकार बना चुका था. ऐसे में सरकार ने उसे जल्द से जल्द मार गिराने के आदेश दे दिए थे. पर फॉरेस्ट अफसरों की टीम को लीड कर रहे डॉक्टर उत्कर्ष शुक्ला ने उसे बेहोश कर जिंदा पकड़ लिया. डा. शुक्ला इससे पहले भी ऐसे कई जंगली जानवरों को पकड़ चुके हैं जिन्हें मारने के आदेश दिए गए थे.

Advertisement

बुधवार की रात पकड़े गए आदमखोर बाघ को जख्मी हालत में लखनऊ जू लाया गया है. पिछले एक महीने के दौरान ये छह लोगों को अपना निवाला बना चुका है. लिहाजा सरकार ने इसे आदमखोर करार देते हुए इसे मारने के आदेश जारी कर दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement