Advertisement

भोपाल पहुंचा आदमखोर 'बंधु'

मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ से आए एक आदमखोर बाघ को इन दिनों भोपाल के वन विहार में रखा गया है. दरअसल इसके और इसके भाई के आदमखोर होने की खबर के बाद से ही दोनों को बांधवगढ़ नेशनल पार्क के एक एनक्लोजर में रखा गया था लेकिन 27 जून को इनमें से एक बाघ को भोपाल के वन विहार भेज दिया गया जिसे अब यहां के माहौल के अनुरूप ढाला जा रहा है.

मध्यप्रदेश मेप मध्यप्रदेश मेप
सबा नाज़/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ से आए एक आदमखोर बाघ को इन दिनों भोपाल के वन विहार में रखा गया है. दरअसल इसके और इसके भाई के आदमखोर होने की खबर के बाद से ही दोनों को बांधवगढ़ नेशनल पार्क के एक एनक्लोजर में रखा गया था लेकिन 27 जून को इनमें से एक बाघ को भोपाल के वन विहार भेज दिया गया जिसे अब यहां के माहौल के अनुरूप ढाला जा रहा है.

Advertisement

बांधवगढ़ से भोपाल लाए गए बाघ का नाम वन विहार के कर्मचारियों ने बंधु रखा है. बांधवगढ़ के खुले जंगलों में घूमने वाला ये बाघ पिलहाल भोपाल में बने वन विहार के 10 बाय 12 के बाड़े में यहां के माहौल में ढलने की कोशिश कर रहा है. बंधू 5 साल का है. बांधवगढ़ के आसपास के गांव वालों में इसकी इतनी दहशत थी कि कोई इसके इलाके में जाने की हिम्मत नहीं करता था. लेकिन भोपाल आते ही इसकी वो दहाड़ और खौफ दोनों ना जाने कहां चले गए हैं.

जंगल से सिमटा बाड़े में
वन विहार प्रबंधन के मुताबिक बांधवगढ़ में इसके घूमने वाले इलाकों में एक के बाद एक 4 से 5 लोगों की लाशें मिलने के बाद इसे और इसके भाई को आदमखोर घोषित कर दिया गया और फिर दोनों को बांधवगढ़ में ही बने एक एनक्लोजर में रख दिया गया. बीती 27 जून को इसे बांधवगढ़ से भोपाल शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि इसके भाई को अभी बांधवगढ़ में ही रखा गया है.

Advertisement

भोपाल के माहौल में ढाला जा रहा है
वन विहार के डायरेक्टर अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक फिलहाल बाघ स्वस्थ है और उसको यहां के माहौल में ढाला जा रहा है. वन विहार के अधिकारियों के मुताबिक बंधू एक बेहद चौकन्ना और फुर्तीला बाघ है. फिलहाल बाघ को दर्शकों की नजर से दूर रखा गया है. एक बार भोपाल के माहौल में ढ़लने के बाद अगस्त के आखिर तक इसे जनता के सामने लाया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement