Advertisement

उत्तर प्रदेश में 29 डीएम समेत 67 आईएएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 जिलाधिकारियों और छह विभागों के प्रमुख सचिवों सहित 67 आईएएस अधिकारियों को तबादला कर दिया है. इनमें सूचना विभाग के निदेशक आशुतोष रंजन भी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
मोनिका शर्मा
  • लखनऊ,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 जिलाधिकारियों और छह विभागों के प्रमुख सचिवों सहित 67 आईएएस अधिकारियों को तबादला कर दिया है. इनमें सूचना विभाग के निदेशक आशुतोष रंजन भी शामिल हैं.

अधिकारियों के अहम तबादले
नियुक्ति विभाग से जारी सूची के अनुसार, रेशम एवं लघु सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. प्रभात कुमार को प्रदेश के स्थानिक आयुक्त के पद पर नई दिल्ली में तैनात किया गया है, जबकि महिला कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव रेणुका कुमार को समन्वय एवं लघु सिंचाई विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है. खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग को वर्तमान पद के साथ महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है, जबकि नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का प्रमुख सचिव बना दिया गया है.

Advertisement

बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव विजय बहादुर सिंह को देवीपाटन मंडल और ग्राम्य विकास विभाग के सचिव रंजन कुमार को मिर्जापुर का मंडल आयुक्त बनाया गया है. सूचना निदेशक पद पर रहे आशुतोष रंजन को अजय कुमार उपाध्याय की जगह पर गोंडा का जिलाधिकारी बना दिया गया है, जबकि रामपुर के मुख्य विकास अधिकारी अमित किशोर को प्रदेश का नया सूचना निदेशक बनाया गया है. सीतापुर के जिलाधिकारी इन्द्रवीर सिंह यादव को हटाकर प्रतीक्षा सूची में रख दिया गया है, जबकि गैर पारंपरिक उर्जा विभाग के निदेशक अमृत त्रिपाठी को सीतापुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

महिला अधिकारियों के भी तबादले
गृह सचिव देबाशीष पंडा को वर्तमान पद के अलावा कारागार विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त भार सौंपा गया है. महिला अधिकारियों में किंजल सिंह(लखीमपुर खीरी) को फैजाबाद का जबकि बी. चंद्रकला(बुलंदशहर) को बिजनौर का जिलाधिकारी बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement