Advertisement

गंगा अवतरण महोत्सव के पहले दिन काशी घाट पर कवियों का जमावड़ा

गंगा महासभा की ओर से काशी में शनिवार की शाम को 'गंगा अवतरण महोत्सव' के प्रथम दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.

काशी घाट पर कवियों का जमावड़ा काशी घाट पर कवियों का जमावड़ा
विकास कुमार
  • ,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:26 AM IST

गंगा महासभा की ओर से काशी में शनिवार की शाम को 'गंगा अवतरण महोत्सव' के प्रथम दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कविता प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचे.

दरअसल 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसे पीएम के संकल्पों को लेकर काशी में तीन दिन तक 'गंगा अवतरण महोत्सव' का आयोजन किया गया है. रविवार को इसमें जाह्नवी स्वरूप 1100 बेटियों का पूजन होगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे. इसके जरिए नमामि गंगा , 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और कन्या भ्रूण हत्या नियंत्रण जैसे पीएम मोदी के संकल्पों को जनसरोकार का रूप दिया जाएगा.

Advertisement

महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा 1916 में स्थापित गंगा महासभा ने जनजुड़ाव का ख्याल रखते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन का खाका खींचा गया है और इन तीनों दिनों के कार्यक्रम को गंगा अवतरण महोत्सव का नाम दिया है. महोत्सव का आरंभ शनिवार की शाम 6.30 बजे अस्सी घाट के पास गंगा तट पर एक शाम गंगा के नाम कवि सम्मेलन से किया गया.

वहीं पांच जून की शाम देशभर से जुटे किन्नर कलाकार गंगा-गौरी के संरक्षण और समृद्धि कामना से नृत्य प्रस्तुति देंगे. पांच जून को ही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सुबह 11 बजे से गांधी अध्ययनपीठ में भारतीय दर्शन में पर्यावरणीय दृष्टि विषय पर विशेष संगोष्ठी की जाएगी. गोष्ठी में भारत सरकार के पर्यावरण सचिव श्रोता के रूप में मौजूद होंगे ताकि इसके निष्कर्षों के आधार पर संरक्षण के उपाय किए जा सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement