
कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर देशव्यापी हो रहे प्रदर्शन के बीच मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सीएए और एनआरसी के विरोध की बड़ी रणनीति बनाई है.
अुपनी इसी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज रायबरेली जाएंगी. सोनिया दो दिन के लिए रायबरेली जा रही हैं.
अपनी रायबरेली यात्रा के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिलकर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार को घेरने की रणनीति बनाएंगी. इसके साथ ही आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें---- रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली
सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज ही रायबरेली पहुंच रही हैं. वह भी सोनिया गांधी की तरह दो दिन रायबरेली में रहेंगी.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज दोपहर दिल्ली से फुर्सतगंज (रायबरेली) एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी.