Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली

Robert Vadra Case मनी लांड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा और उनके करीबी मनोज अरोड़ा को मिली अग्रिम जमानत को खारिज करने की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब कोर्ट 11 फरवरी को सुनवाई करेगा. रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने मनी लांड्रिंग के जरिए विदेशों में बेनामी संपत्तियां खरीदी थी.

रॉबर्ट वाड्रा  (फाइल फोटो-IANS) रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो-IANS)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

  • इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट 11 फरवरी को करेगा सुनवाई
  • मनी लांड्रिंग से विदेशों में बेनामी संपत्तियां खरीदने का आरोप है

मनी लांड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra Case) और उनके करीबी मनोज अरोड़ा को मिली अग्रिम जमानत को खारिज करने की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. अब कोर्ट 11 फरवरी को सुनवाई करेगा. रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने मनी लांड्रिंग के जरिए विदेशों में बेनामी संपत्तियां खरीदी थी.

Advertisement

इससे पहले, दिल्ली की एक अदालत ने 9 दिसंबर को रॉबर्ट वाड्रा को इलाज और व्यापार के सिलसिले में स्पेन जाने की अनुमति दे दी थी. अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस संबंध में जवाब दाखिल करने के बाद विदेश जाने संबंधी वाड्रा की याचिका पर सुनवाई की, जिसके बाद उन्हें विदेश जाने की इजाजत दी गई.

ये भी पढ़ें: प्रियंका से बदसलूकी पर बोले वाड्रा- जरूरतमंदों के साथ आना अपराध नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा ने शनिवार को दो हफ्तों के लिए स्पेन जाने की इजाजत के लिए अदालत में एक याचिका दाखिल की थी. अदालत ने इसके बाद इसपर ईडी से प्रतिक्रया दाखिल करने को कहा था.

ये भी पढ़ेंः रॉबर्ट वाड्रा बोले- किस तरह की सुरक्षा देनी है, सरकार तय करे

वाड्रा 12, ब्रायंस्टोन स्क्वे यर स्थित लंदन में एक संपत्ति को खरीदने को लेकर वित्तीय जांच एजेंसी से मनी लांड्रिंग मामले का सामना कर रहे हैं. संपत्ति की कीमत 19 लाख पाउंड है. संपत्ति कथित रूप से वाड्रा की बताई जा रही है. वह फिलहाल अग्रिम जमानत पर हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement