Advertisement

सपा से निष्कासन पर बोले रामगोपाल- अखिलेश को हराना चाहते हैं राजनीतिक दलाल

राम गोपाल यादव ने कहा, 'मुलायम सिंह यादव मेरे गुरु हैं और रहेंगे, इस वक्त वे आसुरी शक्तियों से घिरे हुए हैं, जब वो इससे मुक्त होंगे तो उनको सच्चाई पता चलेगी.'

रामगोपाल यादव रामगोपाल यादव
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

सपा से निष्कासन पर रामगोपाल यादव ने दुख जताने की बजाए नाम लिए बगैर शिवपाल पर जमकर निशाना साधा और खुद पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया. रामगोपाल यादव ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलाल अखिलेश को हराना चाहते हैं, लेकिन वे इस धर्म युद्ध में अखिलेश के साथ हैं और अखिलेश के दूसरी बार सीएम बनने तक साथ रहेंगे.

Advertisement

राम गोपाल यादव ने कहा, 'मुलायम सिंह यादव मेरे गुरु हैं और रहेंगे, इस वक्त वे आसुरी शक्तियों से घिरे हुए हैं, जब वो इससे मुक्त होंगे तो उनको सच्चाई पता चलेगी.' राम गोपाल ने कहा कि उन्हें पार्टी से निकाले जाने का दुख नहीं है, बल्कि वे खुद पर लगाए गए आरोपों से दुखी हैं.

BJP के साथ मिलीभगत के आरोप का जवाब देते हुए रामगोपाल ने कहा कि राजनीति में अन्य दलों के नेताओं से मिलना अपराध नहीं है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी को पारिवारिक कार्यक्रम में बुलाया जाने पर उनके साथ मुलायम सिंह यादव ने भी मुलाकात की थी.

राम गोपालयादव ने अपील की है कि समाजवादी पूरी ताकत के साथ नेता जी और सीएम अखिलेश के साथ जुटें ताकि राजनीति के दलाल अखिलेश को हराने की अपनी कोशिश में कामयाब ना हो सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement