Advertisement

माल्या पर बोलते हुए अपनी सरकार पर बरसे वरुण गांधी, लगे CM बनने के नारे

वरुण गांधी ने सोमवार को अलीगढ़ और हाथरस में किसानों के बीच पंहुच अपनी तरफ से 1-1 लाख के चेक बांटे.

वरुण गांधी वरुण गांधी
कुमार अभिषेक
  • हाथरस,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

बीजेपी ने भले ही उत्तर प्रदेश में किसी चेहरे पर अब तक दांव नहीं लगाया हो, लेकिन दावेदारों की सरगर्मियां तेज हैं, और जनता के बीच उनके नारे भी लग रहे हैं. हाथरस के एक गांव में किसानों के कार्यक्रम में पंहुचे वरुण गांधी के लिए खूब नारे लगे. 'हमारा सीएम कैसा हो, वरुण गांधी जैसा हो', जैसे नारे खूब लगे. वरुण गांधी ऐसे नारे सुन सिर्फ मुस्कुरा दिए.

Advertisement

वरुण गांधी यूं तो बीजेपी से कटे कटे नजर आते हैं, लेकिन हाल के दिनों में यूपी में उनकी सक्रियता ने राजनीतिक पंडितों को भी हैरत में डाल दिया है. अब वरुण गांधी कहीं कॉन्क्लेव में शिरकत कर रहे हैं तो कभी बच्चों के सेमिनार में तो कहीं आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार के बीच पंहुच चेक बांट रहे हैं.

किसानों को बांटे चेक
वरुण सीधे राजनीति पर बोलने की बजाय दार्शनिक भाव में भाषण दे रहे हैं और इशारों में अपनी पार्टी, अपनी सरकार और अपने पीएम तक पर निशाना साध लेते हैं. वरुण गांधी ने सोमवार को अलीगढ़ और हाथरस में किसानों के बीच पंहुच अपनी तरफ से 1-1 लाख के चेक बांटे.

विजय माल्या के बहाने अपनी सरकार पर वार
वरुण गांधी ने कहा कि आज देश में दो तरह का हिंदुस्तान बसता है, एक हिंदुस्तान वो जो लाखों करोड़ों रुपये का लोन ले रहा है और गरीबों का खून चूसकर चोरी करके और कुछ लोगों से सेटिंग कर विदेश भाग जाता है और दूसरा वो हिंदुस्तान है, जहां आम आदमी के बेटे को उतने पैसे हाथ नही लग रहे कि वह अपने सपने साकार कर सके. पिछले 15 साल में उधोगपतियों का लोन का 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया गया है. यदि यह पैसा होता तो गरीबी में खुदकुशी करने वाले 2 लाख किसानों के परिवार खुशहाल होते. पिछले एक साल में 2700 नौजवानों को खुदकुशी न करनी पड़ती.

Advertisement

हाथरस की तहसील सासनी के गांव नगला पतुआ में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए वरुण गांधी ने लोगों से कर्ज में अपने गुर्दे बेचने वाले फर्रुखाबाद के संदीप वर्मा का जिक्र किया और कहा कि इस देश में एक तरफ संदीप वर्मा है तो दूसरी तरफ विजय माल्या जैसे लोग जिसने 10 हजार करोड़ रुपया चोरी किया और विदेश भाग गया.

दंगे पर भी दार्शनिक भाव में बोले वरुण
वरुण ने मुजफ्फरनगर दंगे के बाद के हालातों का जिक्र किया और कहा कि जहां खून बहता है, वहां न तो मां लक्ष्मी आती है न मां सरस्वती और नहीं वहां तरक्की होती है. यही नहीं वरुण ने सत्ता परिवर्तन से आगे बढ़कर व्यवस्था परिवर्तन की बात की. उन्होंने कहा कि देश में कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, गरीब किसानों को न्याय मिलना चाहिए और आम लोगों के बेटा बेटी को राजनीति में मौका मिलना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement