Advertisement

मुलायम सिंह ने कहा- सपा से महिलाओं को जोड़ें, उनके पास ही सत्ता की चाबी

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का मानना है कि उत्तर प्रदेश में सत्ता की चाभी महिलाओं के पास है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर पार्टी को आगे बढ़ाना है और दोबारा सत्ता में लौटना है तो ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्टी से जोड़ना होगा.

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव
केशव कुमार/बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का मानना है कि उत्तर प्रदेश में सत्ता की चाभी महिलाओं के पास है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर पार्टी को आगे बढ़ाना है और दोबारा सत्ता में लौटना है तो ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्टी से जोड़ना होगा.

वोट मांगने घर के अंदर जा सकती हैं महिलाएं
समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र के 84वीं जयंती पर लखनऊ में बोलते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि महिलाओं की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाना चाहिए आज देश में 4 महिला मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने पार्टी के नेताओं से कहा कि वोट मांगने के लिए महिला लोगों के घरों के भीतर जा सकती हैं और किसी के भी पांव छू सकती हैं, जो पुरुष कार्यकर्ता आसानी नहीं कर सकते. मुलायम सिंह के साथ मंच पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और तमाम वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे.

Advertisement

महिलाओं की सुंदरता पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं मुलायम
पहले महिलाओं की सुंदरता के बारे में टिप्पणी कर विवादों में आ चुके मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को भी महिलाओं की सुंदरता की बात करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि जब लीलावती नाम की महिला को उन्होंने पार्टी का एमएलसी बनाया तो कुछ लोगों ने आकर उनसे कहा कि उन्हें क्यों बना दिया, वह तो सुंदर भी नहीं हैं.

हर वर्ग की महिलाओं को आगे बढ़ाने में यकीन
मुलायम सिंह ने कहा कि मैंने उन्हें थप्पड़ तो नहीं मारा , लेकिन गाली बहुत दी. बाद में उन्होंने यह भी बताया कि मैंने लीलावती की सुंदरता को लेकर टिप्पणी करने वालों से कहा था कि अगर लीलावती सुंदर नहीं है, तो तुम सुंदर महिला ले आओ. मैं उन्हें भी एमएलसी बना दूंगा. मुलायम सिंह ने कहा कि वह हर वर्ग की महिलाओं को आगे बढ़ाने पर विश्वास करते हैं.

Advertisement

लूट-खसोट और जमीन कब्जाने से बाज आएं सपा कार्यकर्ता
अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए मुलायम सिंह यादव ने फिर दोहराया कि वे लूट-खसोट और जमीन कब्जा करने से बाज आएं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सिर्फ पांच सीट जीत सकी, इसका उन्हें दुख है. लेकिन पांचों सीटें एक ही परिवार के लोगों ने जीती. इससे यह पता चलता है कि लोग इस परिवार पर भरोसा करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement