Advertisement

योगी का अखिलेश पर निशाना- जो अपने बाप-चाचा का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा

योगी का यह बयान इस संदर्भ में देखा जा रहा है कि अभी दो दिन पहले ही अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने टि्वटर पर उन्हें अलफॉलो कर दिया. इस पर यूपी के सबसे दिग्गज सियासी परिवार की काफी किरकिरी हुई.

योगी आदित्यनाथ की फोटो एएनआई से योगी आदित्यनाथ की फोटो एएनआई से
रविकांत सिंह
  • लखनऊ,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. योगी ने उनका नाम लिए बगैर कहा कि जो व्यक्ति अपने बाप और चाचा का नहीं हुआ, वो आपको अपने साथ जोड़ने की बात करता है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'इतिहास में एक पात्र आता है, कैसे उसने अपने बाप को कैद करके रखा था. इसलिए कोई मुसलमान अपने पुत्र का नाम औरंगजेब नहीं रखता. कुछ ऐसा ही समाजवादी पार्टी के साथ भी जोड़ा गया है.'

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों और प्राथमिकताओं के बारे में बताया. योगी ने कहा, 'पिछले एक साल में 8.85 लाख ग्रामीण परिवारों को मकान दिए गए. इस साल 2.86 लाख परिवारों को मकान दिया जाएगा. एक साल के अंदर सवा करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बनाए गए हैं और यूपी में 47 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन लगाए गए हैं.'

इससे पहले योगी ने यूपी के बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्नाव, कानपुर और फर्रुखाबाद में बाढ़ से तबाह इलाके का उन्होंने जायजा लिया और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया.

अखिलेश यादव फिलहाल सुर्खियों में हैं. उनके चाचा शिवपाल यादव पहले समाजवादी पार्टी से अलग हुए और उन्होंने अपने भतीजे अखिलेश यादव और सपा को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया.

Advertisement

दो दिन पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा कद रखने वाले शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया. रविवार को उनका ट्विटर पर नया प्रोफाइल भी देखने को मिला, जिसमें उन्होंने खुद को समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा के नेता के तौर पर बताया, जबकि पुराने प्रोफाइल पर सीनियर समाजवादी लीडर लिखा हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement