Advertisement

वायु प्रदूषण से बचाएंगे ये फैशनेबल मास्क....

दिल्ली हाट में पर्ल एकेडमी के छात्रों ने फैशन मार्च निकालकर लोगों को मौजूदा हालात में मास्क की महत्वत्ता बताई.

फैशन मार्च, दिल्ली हाट फैशन मार्च, दिल्ली हाट
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का स्तर लोगों के लिए आफत बन गया है. प्रदूषण को लेकर हर कोई परेशान है. प्रदूषण से लोगों की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. इसको देखते हुए दिल्ली के पर्ल एकेडमी के छात्रों ने दिल्ली हाट में एक फैशन मार्च निकाला और लोगों को मौजूदा हालात में मास्क की महत्वत्ता बताई.

दिल्ली का मशहूर दिल्ली हाट सैलानियों के साथ-साथ आम दिल्ली वालों के लिए भी बेहद खास है. यहां देशभर से आए कलाकार अपने-अपने प्रान्तों के फैशन, हैंडलूम और कलाकृतियों का प्रदर्शन करते हैं और लोग उन्हें चाव से खरीदते भी हैं. पर्ल एकेडमी ने दिल्ली हाट को इसलिए चुना क्योंकि यहां शाम के समय भीड़-भाड़ ज्यादा होती है. ऐसे में मास्क को लेकर लोगों को जागरुक करने का मैसेज ज्यादातर लोगों तक पहुंच पाया.  

Advertisement

फैशन मार्च में हिस्सा लेने आए छात्र मानते हैं कि प्रदूषण से बचने के लिए अब मास्क बेहद जरूरी हो गया है, फिर चाहें आप घर से कुछ ही दूर तक ही क्यों न जा रहे हो मास्क के बगैर आप अगर निकलते हैं तो आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. मास्क भी फैशनेबल होते हैं और उनको आप अपने वार्डरोब के हिसाब से बदल-बदल कर पहन सकते हैं. इस फैशन मार्च में छात्रों ने खुद की डिज़ाइन किए हुए कपड़े पहने और उससे मैचिंग मास्क भी लगाए.

दिल्ली के खान मार्किट में निर्वाण बीइंग एक ऐसी दुकान है जहां वायु प्रदूषण से बचने के लिए तमान तरह की चीज़ें मिलती हैं, जिस में मास्क अहम है. यहां डिज़ाइनर मास्क अलग-अलग रंग और रेंज में मिल रहे हैं.  2000 रुपये से शुरू होने वाले इन मास्क की रेंज 5000 रुपये तक  है और ये केवल फैशनेबल ही नहीं है, बल्कि ये एन 95 मास्क है, जिन्हें दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.  2000 से 3000 वाले मास्क को 5 से 6 महीने तक पहना जा सकता है और 4000 से ऊपर वाले मास्क में केवल फिल्टर बदल कर बार बार यूज़ कर सकते हैं.  इन मास्क के एक फ़िल्टर को 2 से 3 हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement