Advertisement

सुबह-सुबह की सैर आपको इतना बीमार कर सकती है...

सुबह की ताजा हवा सेहत के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. इसी वजह से मॉर्निंग वॉक करना आपको हेल्दी रखता है. लेकिन दमा-अस्थमा के मरीजों को इस बारे में थोड़ा अलर्ट रहना चाहिए...

सुबह के समय पलूशन ज्यादा परेशान करता है सुबह के समय पलूशन ज्यादा परेशान करता है
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

सेहत को फिट बनाएं रखने में सुबह की ताजा हवा और मॉर्निंग वॉक का काफी योगदान होता है. इसीलिए बड़ी संख्या में लोग सुबह टहलने निकलते हैं जिसमें सभी उम्र के लोग शामिल होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मौसम के बदलाव के साथ ही पर्यावरण में बढ़ रहा वायु प्रदूषण आपको बीमार बना सकता है.

देश की राजधानी में दिवाली के बाद बढ़ा वायु प्रदूषण देश के कई और हिस्सों में भी तेजी से फैल रहा है. ऐसे माहौल में सुबह की हवा ताजी होने की जगह स्मॉग से भरी हुई है जो सेहत के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह है. अगर आप भी मॉर्निंग वॉक पर जाने के आदी हैं तो जरा ध्यान दें और घर पर रहने की समझदारी दिखाएं.

Advertisement

आइए जानें, सुबह टहलने जाना क्यों आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है और क्या हैं स्मॉग से बचने का तरीका...

सुबह की हवा में घुला जहर
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और एनसीआर में स्मॉग का कहर बरपा हुआ है. पूरा शहर धुंआ-धुंआ हो गया है. यह धुंआ दिवाली के बाद बढ़ा हुआ प्रदूषण है जो हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है. इसी के साथ ही नाक और गले की एलर्जी होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं.

इस प्रदूषण ने खराब कर दी है दिल्लीवालों की सेक्स लाइफ...

बढ़ रहा है प्रदूषण का लेवल
विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में पर्टिकुलेट मैटर (पीएम2.5) में तेजी से बढ़त हो रही है. यह मनुष्य के बाल की तुलना में 30 गुना महीन होता है. दिवाली के बाद नवंबर में 500यूजी/एम3 मापक पैमाने पर एक रिकार्ड के साथ पीएम 2.5 शुरू हुआ और यह बाद के दिनों में 600 और 700 यूजी/एम3 रहा. यह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानदंड 250 यूजी/एम3 से कहीं ज्यादा है.

Advertisement

प्रदूषण से 40% तक बढ़ गए हैं गले और सांस की तकलीफ के मरीज

वॉक की जगह घर करें वर्कआउट
वॉक पर जाने की जगह घर पर ही योगा और वर्कआउट करना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा. योगा के कुछ आसन आपको नॉजल ब्लॉक और लंग्स के इंफेक्शन से बचाव करने में सहायता करेंगे. योग आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का भी काम करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement