Advertisement

धर्म

जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा बुधवार

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • 1/12

मेष- जीवनसाथी से तालमेल बेहतर होगा, नौकरी में पदोन्नति, धन मिलेगा, लंबी यात्रा पर जाएंगे.

  • 2/12

वृषभ- मानसिक तनाव दूर होगा, घर में प्रसन्नता आएगी, धन लाभ का योग है.

  • 3/12

मिथुन- सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ चिंता ना करें, हरे फल का दान करें.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- दौड़-भाग भरा दिन रहेगा, नौकरी में बदलाव होंगे, किसी का सहयोग मिलेगा.

  • 5/12

सिंह- परिवार की समस्या में सुधार होगा, धन आसानी से मिलेगा, मान-सम्मान मिलेगा.

  • 6/12

कन्‍या- धन लाभ के योग हैं, पारिवारिक समस्या हल होगी, रुके काम पूरे होंगे.

Advertisement
  • 7/12

तुला- वाहन ध्यान से चलाएं, करियर के निर्णयों में सावधानी रखें, गणपित को दूर्वा चढ़ाएं.

  • 8/12

वृश्चिक- विवाह तय हो सकता है, मान-सम्मान बढ़ता जाएगा, थोड़ा समय अपने लिए भी निकालें.

  • 9/12

धनु- महत्वपूर्ण काम बन जाएगा, मान-सम्मान बढ़ेगा, व्यस्तता बढ़ी रहेगी.

Advertisement
  • 10/12

मकर- तनाव कम होगा, संपत्ति का लाभ हो सकता है, जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

  • 11/12

कुंभ- सेहत में लापरवाही ना करें, क्रोध ना करें, खुश रहने की आदत डालें.

  • 12/12

मीन- डूबा हुआ धन मिलेगा, विवाह तय हो सकता है, यात्रा के योग हैं.

Advertisement
Advertisement