Jaya Ekadashi 2025: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है. वर्षभर में आने वाली 24 एकादशी तिथियों को भगवान विष्णु की आराधना और व्रत के लिए शुभ माना गया है.
माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहा जाता है, जिसमें भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी यानी कल रखा जाएगा.
जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु के माधव स्वरूप की विशेष रूप से उपासना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट होते हैं और पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, जया एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.
तुलसी का पौधा लगाएं- जया एकादशी के दिन तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना शुभ माना जाता है. लेकिन, इसे हमेशा उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में ही लगाएं.
पीपल पर जल चढ़ाएं- अगर आप पर कर्ज़ हैं, तो आपको जया एकादशी पर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए. इस एकादशी के दिन तांबे के लोटे में जल और चीनी मिलाकर पीपल के वृक्ष पर अर्पित करें. ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिल जाता है.
तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं- यदि आप घर-परिवार में सुख-शांति बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको जया एकादशी के शुभ अवसर पर तुलसी के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए.