मेष- करियर में बदलाव का योग है. खान-पान का ध्यान रखें. धन का लेनदेन ना करें. लाल झंडा मन्दिर में लगाएं.
वृषभ- अपनों का साथ मिलेगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. समय का सदुपयोग करें. मीठा फल दुर्गा जी को अर्पण करें.
मिथुन- संतान से खुशी मिलेगी. करियर में सफलता का योग है. रिश्तों का सम्मान करें. चावल खाकर घर से निकलें.
कर्क- वाहन में खराबी आ सकती है. विचारों में शुद्धता रखें. अपनों का साथ मिलेगा. आटा अवश्य दान करें.
सिंह- रात में देर तक ना जागें. वाणी में संयम रखें. सफेद वस्तु का दान करें. बेसन की मिठाई जरूर खाएं.
कन्या- किसी के विवाद में ना पड़ें. घर पर समय से पहुंचें. गुस्से पर काबू रखें. दवा का दान करें.
तुला- व्यस्तता बनी रहेगी, वाहन हड़बड़ी में ना चलाएं. अपनो को नाराज न करें.
वृश्चिक- दौड़ भाग वाला दिन रहेगा. घर में छोटी बात पर किसी से ना उलझें. यात्रा सफल रहेगी. खीर का दान करें.
धनु- बिना बात चिंता ना करें. दिन उत्तम रहेगा. यात्रा में सावधानी बरतें. फलों का दान करें.
मकर- अपनों से तालमेल बनाकर चलें. व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा. मानसिक चिंता बढ़ सकती है. काली वस्तुओं का दान करें.
कुंभ- पत्नी से वाद विवाद हो सकता है. किसी से लेन-देन में सावधानी बरतें. जल पीपल पर अर्पण करें. सौंफ खाकर घर से निकलें.
मीन- अपने गुरु का सम्मान करें. परिवार में झगड़े का माहौल हो सकता है. सुबह जल्दी अवश्य उठें. चने की दाल का दान करें.