मेष- दौड़-भाग रहेगी, सेहत कमजोर रह सकती है, धन लाभ के योग हैं. शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 65 रहेगा.
वृषभ- दौड़-भाग बढ़ेगी, रुका धन मिलेगा, शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.
मिथुन- धन के नुकसान से बचें. कम में जल्दबाजी ना करें. केले का दान करें. शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.
कर्क- छोटी यात्रा का योग है, करियर में परिवर्तन का योग है, मित्र के सहयोग से लाभ होगा. शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
सिंह- धन लाभ का योग है. करियर में परिवर्तन का योग है, विवाह तय हो सकता है. शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.
कन्या- करियर में सुधार होगा, धन लाभ की संभावना है, परिवार में मंगल कार्य का योग है. शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 90 रहेगा.
तुला- धन की हानि से बचें. निर्णयों में सावधानी रखे, भगवान को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग सिल्वर और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.
वृश्चिक- संतान की उन्नति होगी, धन लाभ का योग है, नौकरी में बदलाव हो सकता है. शुभ रंग सुनहरा और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
धनु- धन की स्थिति में सुधार होगा, करियर में सफलता मिलेगी, छोटी यात्रा का योग है. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.
मकर- नई जिम्मेदारी मिलेगी, धन का लाभ होगा, सेहत में सुधार होगा. शुभ रंग फिरोजी और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.
कुंभ- सेहत का ध्यान रखें, जल्दबाजी में निर्णय ना लें, केले का दान करें. शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.
मीन- कारोबार में सुधार होगा, व्यस्तता बढ़ी रहेगी, विवाह तय हो सकता है, शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.