Advertisement

धर्म

जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा गुरुवार

aajtak.in
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • 1/12

मेष- सर्दी जुकाम हो सकता है, संतान पक्ष से सुख मिलेगा, यात्रा का योग है.

  • 2/12

वृषभ- यात्रा का योग है, परिवार में प्रसन्नता होगी, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

  • 3/12

मिथुन- करियर में सफलता मिलेगी, प्रिय मित्र से मुलाकात होगी, आर्थिक लाभ होगा.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- सेहत का ध्यान रखें, करियर में बदलाव के योग हैं, घर की अशांति कम होगी.

  • 5/12

सिंह- नौकरी में परिवर्तन होगा, नया कारोबार शुरू ना करें, यात्रा में सावधानी रखें.

  • 6/12

कन्‍या- अचानक धन मिलेगा, काम में व्यस्त रहेंगे, संतान सुख का योग है.

Advertisement
  • 7/12

तुला- करियर में बड़ी सफलता मिलेगी, संतान प्राप्ति का योग है, मान-सम्मान मिलेगा.

  • 8/12

वृश्चिक- करियर में सफलता के योग हैं, रुका धन मिलेगा, जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें.

  • 9/12

धनु- सेहत बिगड़ सकती है, वाद-विवाद से बचें, करियर में बदलाव के योग हैं.

Advertisement
  • 10/12

मकर- करियर की समस्या खत्म होंगी, सेहत अच्छी रहेगी, विदेश यात्रा का योग है.

  • 11/12

कुंभ- कर्ज से मुक्ति मिलेगी, धन लाभ का योग है, सम्मान का लाभ मिलेगा.

  • 12/12

मीन- संतान की समस्या हल होगी, आर्थिक लाभ होगा, सेहत का ध्यान रखें.

Advertisement
Advertisement