Advertisement

धर्म

जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा सोमवार

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • 1/12

मेष- सेहत में सुधार होगा, संपत्ति की समस्या हल होगी, आर्थिक लाभ होगा.

  • 2/12

वृषभ- व्यर्थ की चिंता ना करें, सेहत का ध्यान रखें, शिव जी को जल अर्पित करें.

  • 3/12

मिथुन- परिवार में प्रसन्नता रहेगी, नौकरी में उन्नति होगी, स्थान परिवर्तन का योग है.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- धन लाभ के योग हैं, नौकरी में परिवर्तन होगा, सेहत का ख्याल रखें.

  • 5/12

सिंह- विवाह तय हो सकता है, आकस्मिक धन का लाभ हो सकता है, सर्दी जुकाम से बचें.

  • 6/12

कन्‍या- चोट से बचाव करें, दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, सफेद वस्तु का दान करें.

Advertisement
  • 7/12

तुला- विवाह तय होने का योग है, कोई समस्या हल होगी, छोटी यात्रा हो सकती है.

  • 8/12

वृश्चिक- भाई-बहन का सहयोग मिलेगा, सेहत अच्छी रहेगी, दौड़-भाग रहेगी.

  • 9/12

धनु- मानसिक समस्याएं हल होंगी, नौकरी में नया अवसर मिलेगा, लंबी यात्रा का योग है.

Advertisement
  • 10/12

मकर- तनाव बढ़ सकता है, नए काम की शुरुआत ना करें, शिव जी को जल अर्पित करें.

  • 11/12

कुंभ- मानसिक तनाव कम होगा, संपत्ति का सुख मिलेगा, पारिवारिक विवाद सुलझ जाएंगे.

  • 12/12

मीन- डूबा हुआ धन मिलेगा, कारोबार में सफलता मिलेगी, स्थान परिवर्तन का योग है.

Advertisement
Advertisement