Advertisement

धर्म

जानिए A लेटर से शुरू नाम वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2020?

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • 1/14

साल 2019 खत्म होने में महज कुछ दिन ही बाकी हैं. अक्सर नये साल को लेकर हमारे जेहन में नई उम्मीदें जागने लगती हैं. साथ ही हमारे मन में यह सवाल भी उठने लगता है कि नया साल हमारे लिए कैसा रहने वाला है? ज्योतिष की प्रमुख वेबसाइट एस्ट्रोसेज के इस राशिफल से जानते हैं उनके बारे में जिनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी के A अक्षर से शुरु होता है.

  • 2/14

चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पर 'A' लेटर पहले नंबर के स्थान पर आता है और 1 नंबर न्यूमरॉलजी में सूर्य का होता है. इसका मतलब यह हुआ है कि 'A' लेटर वाले लोगों को वर्ष 2020 में सूर्य के योग और प्रतियोग से भिन्न-भिन्न प्रकार के फल मिलेंगे. आइए जानते हैं साल 2020 'A' नाम वालों के लिए कैसा रहेगा.

  • 3/14

करियर और व्यवसाय


काम में सबसे जरूरी होगा आप अपने बॉस या सीनियर से बिल्कुल भी ना उलझें. अपने काम को वक्त पर पूरा करें और जूनियर्स के साथ को-ऑपरेटिव नेचर रखें ताकि आपका सूर्य बलि अवस्था में बना रहे.


Advertisement
  • 4/14

इस साल आपको व्यर्थ के सुझाव देने से बचने की भी आवश्यकता है. आपको नौकरी में नई उपलब्धियां और बिजनेस में नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे.

  • 5/14

वैवाहिक जीवन

आपको अपने लाइफ पार्टनर के साथ ईमानदारी रखना बहुत जरूरी है और आपको यह समझना भी जरूरी होगा कि आपके जीवनसाथी की भी अपनी मंशा और इच्छाएं हैं. पार्टनर से कोई भी काम जबरदस्ती कराने से बचें.


  • 6/14

प्यार और परवाह से आप आपने दाम्पत्य जीवन को सुखी और अच्छा बनाएंगे. आपके जीवन में संतान सुख की भी सम्भावना है. अपने पार्टनर के साथ आप किसी विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं.

Advertisement
  • 7/14

शिक्षा

शिक्षा का क्षेत्र आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आपके रुके हुए मामलों में तेजी आएगी और आप किसी तरह की प्रतियोगिता में भी उत्तीर्ण हो सकते हैं. स्कूल, कॉलेज में आपका नाम होगा और आपकी प्रतिष्ठा में अच्छा इजाफा होगा.

  • 8/14

अगर किसी नए कोर्स को ज्वॉइन करने की सोच रहे हैं तो यह वर्ष आपके लिए लाभकारी होगा. उच्च शिक्षा के लिए भी अच्छा वक्त आने वाला है.

  • 9/14

प्रेम जीवन

यह वर्ष न केवल प्रेमी जोड़ों के लिए अच्छा होगा, बल्कि सिंगल्स के लिए भी बेहतरीन रहेगा. इस वर्ष आपको प्यार करने वाला मिल सकता है और अगर आप पहले से ही रिलेशनशिप में हैं तो आप उनके साथ आपने रिश्ते को और मजबूत और अच्छा बना लेंगे.

Advertisement
  • 10/14

प्रेम जीवन में किसी तरह के कोई गिले शिकवे हैं तो उन्हें दूर करने में आप सक्षम होंगे. प्यार में किसी भी तरह के फरेब से बचने की जरूरत होगी.

  • 11/14

आर्थिक जीवन


आपको किसी तरह से पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है. अगर कहीं पैसा फंसा हुआ है तो उसके मिलने की पूरी-पूरी संभावना है. आपकी आर्थिक स्थिति पिछले वर्ष से ज्यादा अच्छी होगी और आपके घर में खुशियां भी आएंगी.

  • 12/14

अगर आप किसी को पैसे उधार दे रहे हैं तो ध्यान से दें. क्योंकि इस वर्ष में आपको धन हानि हो सकती है.

  • 13/14

स्वास्थ्य

सूर्य सेहत का सबसे पहला कारक ग्रह है और इसीलिए इस साल आपकी अच्छी सेहत रहेगी. अगर कोई सेहत से जुड़ी तकलीफ है तो आपको उससे निजात मिलने की पूरी संभावना है. सूर्य एक सात्विक ग्रह है इसलिए आपको मास-मदिरा को छोड़ना होगा वरना सेहत को नुकसान होगा.

  • 14/14

सूर्य से अच्छे परिणाम पाने के लिए आपको अपने अंदर की ऊर्जा को सही तरीके से प्रयोग करने की जरूरत होगी.

Advertisement
Advertisement