Advertisement

धर्म

जानिए B लेटर से शुरू नाम वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2020

aajtak.in
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • 1/17

साल 2019 खत्म होने में महज कुछ दिन ही बाकी हैं. नया साल आते ही लोगों के मन में नई-नई उम्मीदें जागने लगती हैं. लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है? ज्योतिष की प्रमुख वेबसाइट एस्ट्रोसेज के इस राशिफल से जानते हैं उनके बारे में जिनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी के B अक्षर से शुरु होता है.

  • 2/17

चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पर 'B' लेटर दूसरे नंबर के स्थान पर आता है और 2 नंबर अंक ज्योतिष में चंद्र ग्रह का होता है. इसका मतलब यह हुआ है कि 'B' लेटर वाले लोगों के जीवन पर 2020 में चंद्र ग्रह का भिन्न-भिन्न रूप में प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं B लेटर से शुरू नाम वालों का 2020 का भविष्यफल.



(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 3/17

करियर और व्यवसाय



आपको अपने काम और व्यवसाय में इमोशनल होने की बजाय प्रोफेशनलिज्म को महत्व देना होगा. आपको हर काम को दिमाग से करना होगा क्योंकि दिल से किया हुआ काम आपको किसी तरह का दुःख दे सकता है इसलिए आपको प्रैक्टिकल होकर काम करने की जरूरत है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/17

नौकरी में मनचाही जगह पर स्थान परिवर्तन होने की संभावना है. आपको अपने बॉस से सराहना भी मिलेगी बस आपको इस सराहना के बाद भी अपने काम को उसी निष्ठा और तेजी से करना होगा, तभी आपको पूरे साल सफलता मिलेगी.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 5/17

पैसों के लेन देन से बचें और अपने काम से काम रखें. किसी से फिजूल में पर्सनल होने से आपको बचना होगा.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 6/17

आर्थिक जीवन



आपका आर्थिक जीवन के इस वर्ष अच्छे बने रहने की सम्भावना है. आपको अचानक से धन प्राप्ति होगी जिसकी वजह से आपके जीवन में काफी सहूलियतें बढ़ेंगी. आप अपनी माता जी के लिए किसी प्रकार का धन निवेश कर सकते हैं और यह निवेश आपके लिए आगे चलकर काफी सफल साबित होगा.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)


Advertisement
  • 7/17

आपके रिश्तेदारों को दिए हुए पैसे इस वर्ष आपको मिल जाएंगे और इस वजह से रिश्ते भी सुधरेंगे. किसी को बिना जान पहचान के पैसे उधार न दें क्योंकि आपके लिए वित्तीय लेनदेन इस वर्ष ज्यादा अच्छा नहीं है.



(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 8/17

वैवाहिक जीवन


आपको अपने जीवनसाथी से हर तरह की मदद और सहायता मिलेगी. आपके बुरे वक्त में आपका साथी आपके दुःख दर्द को समझेगा जिससे आपका दांपत्य रिश्ता मजबूत होगा. जीवनसाथी आपके प्रति श्रद्धा और निष्ठा का भाव रखेगा. आप आपने पार्टनर की पसंद का वाहन या घर भी खरीद सकते हैं.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 9/17

आपके अच्छे वैवाहिक रिश्तों के चलते आपको नौकरी और बिजनेस में काफी फायदा मिलेगा. जीवनसाथी के साथ लम्बी दूरी की यात्रा पर जाने का भी मौका मिलेगा जिसकी वजह से आप आपने साथी के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब होंगे.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 10/17

शिक्षा


शिक्षा का क्षेत्र आपके लिए काफी बेहतरीन रहेगा. अगर किसी एग्जाम या पेपर में रूकावट आ रही थी तो इस वर्ष आपकी वह रुकावट खत्म हो जाएगी और आप अच्छे नंबरों से पास होंगे. शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय या विदेश में पढ़ने के इच्छुक हैं तो आपके लिए यह सही अवसर है अप्लाई करने का.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 11/17

आपके शिक्षक आपसे काफी खुश रहेंगे जिस वजह से आपकी पढ़ाई का स्तर काफी ऊंचा हो जायेगा. नकल करने की कोशिश न करें वरना आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. जरूरत मंद को किताबें दान करने से चंद्र देव वर्ष भर खुश रहेंगे.




(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 12/17

प्रेम जीवन


प्रेमी जोड़ों के लिए यह वर्ष सामान्य से थोड़ा बेहतर रहने वाला है. आपको अपने रिश्ते में किसी दूसरे की बात सुनने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके रिश्ते को आपसे बेहतर कोई और नहीं जानता.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 13/17

अपने रिश्ते को अपने हिसाब से ही सुलझाएं. आपके लिए यह साल अपने साथी की माता जी को प्रसन्न करने का है. आप इस साल अपने दिल और आत्मा से जुड़े हर एहसास को पहचानने में सक्षम होंगे.



(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 14/17

इस साल आपका साथी भी आपको समझेगा. आपको बस एक बात का ख्याल रखना है कि आप आपने साथी से कुछ भी न छुपाएं क्योंकि साल के मध्य के बाद से आपके रिश्ते में खटास आने की सम्भावना है.




(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 15/17

स्वास्थ्य

चंद्र हमारे मन का सबसे पहला कारक ग्रह है और इसीलिए इस साल आपकी मानसिक स्थिति अच्छी रहने की पूरी-पूरी संभावना है. आपकी परेशानियों के सारे मामले इस वर्ष खत्म हो जाएंगे जिस वजह से आपको काफी राहत मिलेगी.



(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 16/17

आपकी माता जी की सेहत में सुधार भी होगा जिस वजह से आपको अपने जीवन में सुख का एहसास होगा. आधा वर्ष बीतने के बाद से आपको पेट से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है.



(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 17/17

मन को काबू रखने से आप कई मुसीबतों से बच जाएंगे इसलिए ध्यान साधना बहुत जरूरी है.


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement