Advertisement

कुंबले के बाद कौन बनेगा कोच? विराट ही नहीं कई खिलाड़ियों को पसंद है 'शास्त्री स्टाइल'

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर टीम इंडिया को ऐसा कोच चाहिए जो उन्हें शॉपिंग पर जाने दे, तो अनिल कुंबले इसके लिए सही नहीं थे.

कुंबले के समर्थन में आए कई दिग्गज... कुंबले के समर्थन में आए कई दिग्गज...
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी में करारी हार के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे पर है. लेकिन इससे पहले ही सबसे बड़े विवाद ने जन्म दे दिया है. कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली से अनबन के चलते इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद इस खबर से जैसे हड़कंप-सा मच गया है. इस बीच, खबरें ये भी हैं कि विराट ही नहीं कुंबले की पेशेवर रवैए से कई खिलाड़ियों को दिक्कत थी.

Advertisement

शास्त्री पसंद क्यों?
ड्रेसिंग रूम में विराट और कुछ साथी खिलाड़ी कुंबले के मुकाबले रवि शास्त्री को कोच के तौर पर देखना ज्यादा पसंद कर सकते हैं. पिछले साल शास्त्री इंटरव्यू भले ही क्वालीफाई न कर पाए हों पर इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ वह लंबा वक्त बिता चुके हैं. कुंबले के आने के पहले शास्त्री ही टीम इंडिया के डायरेक्टर थे. इस दौरान विराट कोहली के साथ उनकी अच्छी खासी बॉन्डिंग थी.

कहा जाता है कि सख्त कुंबले से शास्त्री का रवैया ठीक उल्टा है. वह खिलाड़ियों को भरपूर आजादी देते हैं. डायरेक्टर रहने के दौरान उनके कुछ बयान भी हिट हुए थे. बता दें कि एक बार हेड कोच की मौजूदगी में ही उन्होंने कहा था- आई एम द बॉस.

कुंबले के सपोर्ट में आए कई पूर्व खिलाड़ी
इसके बाद कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले के समर्थन में आते दिख रहे हैं. दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर टीम इंडिया को ऐसा कोच चाहिए जो उन्हें शॉपिंग पर जाने दे, तो अनिल कुंबले इसके लिए सही नहीं थे.

Advertisement

अंग्रेजी न्यूज चैनल NDTV से खास बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि अनिल कुंबले का इस्तीफा देना भारतीय क्रिकेट के लिए बुरा दिन है. सुनील गावस्कर के अलावा पूर्व खिलाड़ी मदनलाल शर्मा ने भी इस पर रोष व्यक्त किया. कुंबले के इस तरह पद छोड़ने को पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने सही ठहराते हुए कहा है कि टीम इंडिया कुंबले जैसे कोच के लायक ही नहीं है. टीम को संजय बांगड़ जैसे कोच चाहिए जो मुंह ही न खोलें.

PAK से हार और कुंबले के इस्तीफे से दुखी एक फैन का खुला खत- विराट भाई, आप तो ऐसे न थे

मदनलाल ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में गुस्से से भरे लहजे में कहा कि कुंबले का अगर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में स्वागत नहीं किया जाता तो उन्हें कोच पद पर रहने की जरूरत ही नहीं है. टीम इंडिया में कभी भी ऐसे कोच को पसंद नहीं किया जाता जो अपनी स्वतंत्र राय रखता हो या कप्तान से अलग सोचता हो. गौरतलब है कि कुंबले के इस्तीफे के पीछे सबसे बड़ी वजह कप्तान विराट कोहली से उनके मतभेद को बताया जा रहा है.

...इस टीम के साथ तो वर्ल्ड कप जीतने से रहे विराट कोहली?

अभिनव बिंद्रा ने भी सवाल उठाए
वहीं भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी राय व्यक्त की, उन्होंने ट्वीट किया मेरे सबसे बड़े गुरु मेरे कोच थे. मैं उनसे नफरत करता था, लेकिन उसके बावजूद भी मैं उनके साथ 20 साल तक रहा. वह हमेशा वो बात कहते थे, जो मैं नहीं सुनना चाहता था.

Advertisement

कोच के तौर पर शास्त्री ही विराट की पहली पसंद
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोच के तौर पर विराट कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री हैं. वह कुंबले से पहले बतौर डायरेक्टर और कोच टीम इंडिया से जुड़े थे. कोच चुनने की जिम्मेदारी सीएसी की है और इसमें शामिल तीनों सीनियर खिलाड़ी लंबे समय तक कुंबले के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं. क्योंकि रवि शास्त्री सभी खिलाड़ियों से घुल-मिल गए थे, और उन्हें कुछ भी करने की इजाजत देते थे.

आपको बता दें कि अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ दिया. उन्हें कोच सिलेक्शन कमेटी ने हेड कोच की पोस्ट जारी रखने के लिए कहा था, पर उन्होंने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. कयास तो पहले से ही थे, पर उन्होंने भी विराट कोहली के साथ मनमुटाव को ही सबसे बड़ा कारण बताया. साल भर पहले ही जून में कुंबले कोच बने थे. इस दरमियान टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया.

इसके बाद भी विराट से कुंबले के रिश्ते इतने खराब हो गए कि उन्हें कोच पद तक छोड़ देना पड़ा? ट्विटर पर उन्होंने बयान जारी करते हुए अपना 'दर्द' लिखा. उन्होंने अपनी ड्यूटी आईना दिखाने वाली बताई? आखिर कुंबले किसे आईना दिखाने की बात कर रहे हैं?

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement