Advertisement

ड्वेन ब्रावो के चैंपियन डांस ने मचाई धूम, गेल और सैमी भी झूम उठे

जब वेस्टइंडीज ने 2012 में पहली बार वर्ल्ड टी20 जीता तो उन्होंने जीत का जश्न गंगनम स्टाइल में डांस कर मनाया. अगर इस बार वो सेमीफाइनल में भारत को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्होंने इसे एक नए अंदाज में मनाने की ठानी है.

ब्रैवो के साथ क्रिस गेल ब्रैवो के साथ क्रिस गेल
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

जब वेस्टइंडीज ने 2012 में पहली बार वर्ल्ड टी20 जीता तो उन्होंने जीत का जश्न गंगनम स्टाइल में डांस कर मनाया. अगर इस बार वो सेमीफाइनल में भारत को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्होंने इसे एक नए अंदाज में मनाने की ठानी है.

इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदों पर शतक जड़ने के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिस गेल ने इस डांस की झलक दिखा दी है. अपनी इस तूफानी पारी के दौरान गेल ने 11 छक्के जड़े थे.

Advertisement

इस नए डांस स्टाइल को ‘चैंपियन’ नाम दिया गया है. टीम के कोच फिल सिमंस ने बताया कि ड्वेन ब्रावो ने इसका इजाद किया है.

ऑलराउंडर ब्रावो ने इस ‘चैंपियन’ गाने को मुंबई में इसी हफ्ते लॉन्च किया. इसके लिरिक्स में खेल और राजनीति के दिग्गजों का जिक्र किया गया है. इसकी एक पंक्ति है ‘सभी जानते हैं गेल एक चैंपियन है.’

यह पहली बार नहीं है जब ब्रावो ने म्यूजिक दिया. पिछले साल भी उन्होंने आईपीएल के दौरान ही ‘चलो! चलो!’ नाम से म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया था. इसी डांस पर थिरकते हुए डेरेन सैमी ने अपना वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement