Advertisement

क्रिकेट के मैदान में भी निकाल दी PAK की हेकड़ी, हमने जीता कोलकाता टेस्‍ट, अब टीम इंडिया नंबर 1

कोलकाता टेस्ट मैच भारत ने 178 रनों से जीत लिया है. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 197 रन पर सिमटी. इस शानदार जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच गई है.

कोलकाता टेस्ट मैच का चौथा दिन कोलकाता टेस्ट मैच का चौथा दिन
अमित रायकवार
  • कोलकाता,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

कोलकाता टेस्ट मैच भारत ने 178 रनों से जीत लिया है. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 197 रन पर सिमटी. इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ कर नंबर एक पायदान पर पहुंच गई है. इसके साथ ही तीन टेस्ट मैच की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गया है.

न्यूजीलैंड के विकेट
खेल के चौथे दिन भारत को पहली सफलता आर अश्विन ने दिलाई. उन्होंने मार्टिन गप्टिल को 24 रन पर आउट किया. दूसरा विकेट रवींद्र जडेजा ने हेनरी निकोल्स (24) रन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया. लाथम-निकोल्स के बीच 49 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद आर अश्विन ने रॉस टेलर (4) को आउट कर तीसरा झटका दिया. भारतीय टीम को बड़ी सफलता आर अश्विन ने दिलाई. उन्होंने टॉम लाथम (74) को आउट किया. पांचवां विकेट मिचेल सैंटनर का रहा, जिन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया.छठा विकेट भी शमी के ही नाम रहा. उन्होंने बीजे वाटलिंग (1) रन पर बोल्ड किया. सातवीं सफलता रवींद्र जडेजा ने ल्यूक रॉन्ची (32) को वापस पवेलियन भेजकर हासिल की. आठवां विकेट जीतन पटेल(2) का गिरा उन्हें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने अपना शिकार बनाया.नौवां विकेट रवींद्र जडेजा ने मैट हेनरी (18) को विराट कोहली के हाथों कैच करवाकर लिया. आखिरी विकेट मोहम्मद शमी ने ट्रेंट बोल्ट के रूप में लिया.

Advertisement

 साहा हाफ सेंचुरी बनाकर नॉटआउट लौटे
खेल के चौथे दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 227 रन से आगे खेलना शुरू किया. स्कोर में अभी सिर्फ 24 रन ही जुड़े थे कि भुवनेश्वर कुमार (23) रन बनाकर चलते बने. उन्हें नील वागनर ने आउट किया. भारतीय टीम का नौवां विकेट 251 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद सिर्फ 12 रन और जुड़े थे कि मोहम्मद शमी को ट्रेंट बोल्ट ने लौटा दिया. इस तरह भारत की पूरी टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए, जबकि नील वागनर को एक विकेट मिला.

घरेलू मैदान पर भारत का 250वां टेस्ट मैच
टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर अपना 250वां टेस्ट खेल रही है. टेस्ट रिकॉर्ड के मामले में भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 55 टेस्ट मैच हुए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 19 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड को 10 मुकाबलों में जीत हासिल हुए है. जबकि 26 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. कीवी टीम ने साल 2012 में भारत दौरा किया था. जिसमें टीम इंडिया को 2-0 से जीत मिली थी. घरेलू मैदान पर टीम इंडिया ने पिछले 12 मैचों में से 10 में जीत दर्ज की है और दो ड्रॉ रहे हैं. उसने इस सफर की शुरुआत दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-2 से हार के बाद की थी.

Advertisement

तीसरे दिन का खेल
कोलकाता टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 204 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम 112 रन की बढ़त लेने में कामयाब रही. 43 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद भी टीम इंडिया को उबारने का काम सबसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली (45 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके की. इसके बाद रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के साथ सातवें विकेट के लिए इसे आगे बढ़ाया. दोनों ने न केवल शतकीय साझेदारी (103 रन) की, बल्कि टीम की बढ़त को 321 तक पहुंचा दिया.

82 रन पर आउट हुए रोहित
रोहित शर्मा 82 के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्हें कीवी उन्हें मिचेल सैंटनर ने ल्यूक रॉन्ची से कैच कराकर अपना दूसरा शिकार बनाया. रोहित-विराट के अलावा सिर्फ साहा ही टिक पाए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा (39) और भुवनेश्वर कुमार (8) नाबाद लौटे और टीम इंडिया की कुल बढ़त 339 रन रही.

न्यूजीलैंड की पहली पारी 204 रन पर सिमटी
खेल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 204 रन पर सिमटी. जिसकी वजह से टीम इंडिया को पहली पारी में 112 रन की बढ़त मिली. भारतीय टीम के तेज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और आर अश्विन, रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. आखिरी विकेट नील वागनर (10) का रहा, जिन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया.

Advertisement

भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया
कोलकाता टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी इस तरह से लड़खड़ाएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था. टीम इंडिया को पहला झटका ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय के तौर पर लगा. वो सिर्फ सात रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने. विजय ने कानपुर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया था. फ्लू से पीड़ीत चल रहे चेतेश्वर पुजारा को भी हैनरी ने चार के स्कोर पर चलता किया. एक बार फिर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन पर हर किसी की निगाहें थीं और उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद भी थी. लेकिन धवन 17 के निजि स्कोर पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. इसके कुछ देर बाद रहाणे ने एक के स्कोर पर अपना विकेट हैनरी को थमा बैठे.

भुवनेश्वर ने झटके पांच विकेट
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पांच विकेट झटके. आखिरी सेशन में उन्होंने लगातार दो विकेट लिए (मिचेल सैंटनर और मैच हेनरी). इसके अलावा मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला. लंच के बाद बारिश की वजह से करीब 2.30 घंटे तक खेल रुका रहा. अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया. इसके बाद फ्लड लाइट्स में खिलाने का फैसला किया.

Advertisement

भारत की पहली पारी 316 रन पर सिमटी
कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 77 रन ही जोड़ सकी और 316 रन पर सिमट गई. ऋद्धिमान साहा (54) नाबाद लौटे. जडेजा और साहा दूसरे दिन भारत की पारी को 7 विकेट पर 239 से पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन भारतीय टीम का आठवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में जल्दी ही गिर गया. उन्होंने 14 रन बनाए, जबकि नौवां विकेट भुवनेश्वर कुमार (5) और आखिरी विकेट मोहम्मद शमी (14) का रहा. साहा ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी छक्के के साथ बनाई. जडेजा-साहा के बीच आठवें विकेट के लिए 41 और साहा-शमी ने आखिरी विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई.

चार ओवर पहले रुका खेल
शुक्रवार को खराब रोशनी के कारण खेल 4 ओवर पहले ही रोकना पड़ा था. टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा (87 रन) और अजिंक्य रहाणे (77) टॉप स्कोरर रहे. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी को 3, जीतन पटेल, ट्रेंट बोल्ट और नील वागनर ने 2-2 विकेट, जबकि मिचेल सैंटनर को एक विकेट मिला.

पहले दिन का खेल
कोलकाता टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 239 रन का रहा. चेतेश्वर पुजारा (87) और अजिंक्या रहाणे (77) को छोड़ दें तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. शिखर धवन एक बार फिर पूरी तरह से फेल रहे वो सिर्फ एक रन ही बना सके.

Advertisement

फिर फेल हुए कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से फेल हो रहा है. कोहली ईडन गार्डन्स की पहली पारी में भी सिर्फ नौ रन बनाकर चलते बने. कानपुर टेस्ट मैच में भी कोहली दो पारियों में सिर्फ 27 रन ही बना सके थे. कोहली का खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है. कप्तान विराट कोहली ने जुलाई में नार्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन के बाद कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है. उन्होंने पिछली 5 पारियों में 43 रन जोड़े हैं. जिसमें कोलकाता टेस्ट के पहली पारी के 9 रन भी शामिल हैं. हालांकि इस मैच से पहले ही विराट ने अपने फेल होने पर कहा था कि उन्हें फॉर्म में नहीं होने जैसी कोई समस्या नहीं है और इसे लेकर परेशान भी नहीं हैं.

भारत के पास है नंबर एक टेस्ट टीम बनने का मौका
टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है. अब ‘विराट’ सेना की निगाहें कोलकाता टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने पर है. भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर खेले गए पिछले 12 मुकाबलों में से एक में भी हार का सामना नहीं किया है. टीम इंडिया ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की और दो मैच ड्रॉ रहे. तीन मैचों की सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम पाकिस्तान से एक स्थान पीछे थी और अब उसकी निगाहें कोलकाता टेस्ट में जीत दर्ज कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement