Advertisement

पहली बार कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो सकते हैं IPL मैच

कानपुर के ग्रीन पार्क में लगी फ्लड लाईट में अगर थोड़ा सा और सुधार हो गया तो संभवत: पहली बार आगामी आईपीएल सत्र में यहां के क्रिकेट प्रेमी भी दूधिया रोशनी में क्रिकेट मैच का मजा ले सकेंगे. स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है बस थोड़ी सी फ्लड लाइट की समस्या है संभवत: उसे भी जल्द दूर कर लिया जाएगा.

कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

कानपुर के ग्रीन पार्क में लगी फ्लड लाईट में अगर थोड़ा सा और सुधार हो गया तो संभवत: पहली बार आगामी आईपीएल सत्र में यहां के क्रिकेट प्रेमी भी दूधिया रोशनी में क्रिकेट मैच का मजा ले सकेंगे. स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है बस थोड़ी सी फ्लड लाइट की समस्या है संभवत: उसे भी जल्द दूर कर लिया जाएगा.

ग्रीन पार्क स्टेडियम में पूरी लाइट जलवा कर बीसीसीआई टीवी के मुख्य कैमरा मैन और तकनीकी अधिकारी ने रविवार की रात को जायजा लिया. उन्होंने कुछ कमियां बताई और 15 मार्च को एक बार फिर कानपुर आकर ग्रीन पार्क का जायजा लेने की बात कही.

Advertisement

IPL कमिश्नर चाहते हैं मैच ग्रीन पार्क में हो
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला इस बार कानपुर के ग्रीन पार्क में आईपीएल के मैच कराना चाहते है. चूंकि अभी हाल ही में 11 अक्टूबर 2015 को ग्रीन पार्क में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैच हो चुका है इस लिए ग्रीन पार्क पूरी तरह से तैयार है. ग्रीन पार्क में फ्लड लाइट है लेकिन आज तक एक भी दिन रात का मैच इस स्टेडियम में नहीं हुआ है क्योंकि लाइट की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है.

उत्तर प्रदेश सरकार फ्लड लाईट की व्यवस्था को ठीक कराने को तैयार है इस लिए आगामी आईपीएल सीजन में कानपुर में मैच होने की संभावना बढ़ गई है.

उन्होंने बताया कि बीसीसीआई टीवी के मुख्य कैमरा मैन और बीके श्रीकांत ग्रीन पार्क आए और उन्होंने स्टेडियम की पूरी लाइट जलवा कर पूरे मैदान का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेडियम के कुछ हिस्सों में कम लाइट की बात कही जिसे जल्द ही ठीक कराने का आश्वासन उन्हें दिया गया. वह काफी देर तक स्टेडियम के एक एक हिस्से का बारीकी से निरीक्षण करते रहे और ग्रीन पार्क के अधिकारियों से बात करते रहे.

Advertisement

अमौसी हवाई अड्डे पर उतरेगी टीम
खन्ना ने कहा कि बीसीसीआई की तकनीकी टीम 15 मार्च को एक बार फिर ग्रीन पार्क का दौरा करेंगी तब तक हमारे और प्रशासन के प्रयास है कि लाइट की समस्याओं को ठीक करवाया जा सकें. अगर 15 मार्च को टीम ने ग्रीन पार्क को अपनी मंजूरी दे दी तो हो सकता है इस बार ग्रीन पार्क में आईपीएल के मैच हो सकें. उन्होंने कहा कि कानपुर के ग्रीन पार्क में आईपीएल मैच हो इस सिलसिले में गुजरात लायंस टीम के अधिकारी आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य आला अधिकारियों से मिल चुके है.

उनसे पूछा गया कि आईपीएल के लिए शहर में पर्याप्त संख्या में अच्छे होटल और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की समस्या भी तो है. इस पर उन्होंने कहा कि अब होटल की कोई समस्या नहीं है. शहर में कई अच्छे होटल हो गए हैं. जहां तक एयरपोर्ट की बात है तो जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रिकेट टीमें लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरती हैं, जो यहां से केवल 70 किलोमीटर की दूरी पर है फिर वहां से लक्जरी बस से कानपुर आती है, उसी तरह से आईपीएल की टीमें भी अमौसी एयरपोर्ट से कानपुर आ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement