Advertisement

लसिथ मलिंगा की कप्तानी में वर्ल्ड टी20 2016 और एशिया कप खेलेगा श्रीलंका

अगले महीने भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड टी20 2016 और इस महीने बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप के लिए श्रीलंका ने लसिथ मलिंगा की कप्तानी में अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान लसिथ मलिंगा के हाथों में होगी जबकि एंजेलो मैथ्यूज उप-कप्तान बनाए गए हैं.

मलिंगा ने मार्च 2014 में पहली बार टी20 मैच में कप्तानी की, उनका रिकॉर्डः 8 मैच, 5 जीत, 3 हार मलिंगा ने मार्च 2014 में पहली बार टी20 मैच में कप्तानी की, उनका रिकॉर्डः 8 मैच, 5 जीत, 3 हार
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

अगले महीने भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड टी20 2016 और इस महीने बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप के लिए श्रीलंका ने लसिथ मलिंगा की कप्तानी में अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है. बांए हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ और नुवान कुलासेकरा भी टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं.

Advertisement

भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को टीम में बनाए रखा गया है, हालांकि भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज कशुन रचिथा को टीम से बाहर कर दिया गया है.

टीम के स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी अनुभवी गेंदबाज हेराथ पर होगी. सचित्र सेनानायके, मिलिंदा श्रीवर्धने और शेहन जयसूर्या गेंदबाजी में उनका साथ देंगे. तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी कप्तान लसिथ मलिंगा पर होगी. बल्लेबाजी में तिलकरत्ने दिलशान और एंजेलो मैथ्यूज टीम की अगुआई करेंगे जबकि दिनेश चांदीमल और चमारा कपुगेदारा उनका साथ देंगे.

टीम: लसिथ मलिंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज (उप-कप्तान), दिनेश चांदीमल, तिलकरत्ने दिलशान, निरोशन डिकवेला, शेहन जयसूर्या, मिलिंदा श्रीवर्धने, दासुन शनाक, चमारा कपुगेदारा, नुवान कुलासेकरा, दुशमंथा चामीरा, थिसारा परेरा, सचित्र सेनानायके, रंगना हेराथ, जेफरी वेंडरसे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement