Advertisement

धर्मशाला में जीत से बस 87 रन दूर टीम इंडिया, 2-1 से कब्जाएंगे सीरीज

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के निर्णायक टेस्ट के तीसरे दिन भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाने की चुनौती होगी.

मैक्सवेल के विकेट का जश्न मनाते अश्विन मैक्सवेल के विकेट का जश्न मनाते अश्विन
विश्व मोहन मिश्र
  • धर्मशाला,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने के लिए 106 रनों का टारगेट मिला है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. चौथे दिन भारत को जीत के लिए 87 रनों की जरूरत है.  स्टंप्स के समय लोकेश राहुल (13 रन) और मुरली विजय (6 रन) क्रीज पर थे. धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 137 रनों पर सिमट गया. भारत की स्पिन जोड़ी आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी तीन झटके देकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी. जबकि एक विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिला.

Advertisement

भारतीय गेंदबाजों के आगे ऐसे ढेर हुई मेहमान टीम
लंच के बाद उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर लगा. हालांकि, इस पारी में भी करुण नायर ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर डेविड वॉर्नर का कैच छोड़ा था. लेकिन अगले ही ओवर में उमेश यादव की गेंद पर वॉर्नर (6 रन) को विकेट के पीछे साहा ने लपक लिया. 31 के स्कोर पर कंगारू टीम को दूसरा झटका लगा. कप्तान स्टीव स्मिथ (17 रन) को भुवनेश्वर ने बोल्ड किया. स्मिथ महज एक रन से सीरीज में 500 रन पूरे करने से चूक गए. 31 के ही स्कोर पर मैट रैनशॉ (8 रन) भी उमेश यादव की गेंद पर चलते बने. साहा ने वह कैच लिया.

मैक्सवेल और हैंड्सकॉम्ब की कोशिश हुई बेकार
चौथे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 56 रन जोड़े. आर. अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब (18 रन) को अपना शिकार बनाया. उसी के बाद 92 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी चलाई और शॉन मार्श (1 रन) को चेतेश्वर पुजारा ने लपक लिया. 106 के स्कोर पर मैक्सवेल 45 रन बना अश्विन का शिकार हुए. 121 के स्कोर पर कंगारुओं को 7वां झटका लगा. जडेजा ने पैट कमिंस (12 रन ) को लौटाया, रहाणे ने कैच पकड़ा. इसी स्कोर पर स्टीव ओकीफे (0) को जडेजा ने पुजारा के हाथों कैच करा वापस भेजा. ऑस्ट्रेलिया को यह आठवां झटका लगा. उमेश यादव ने 122 के स्कोर पर कंगारुओं को 9वां झटका दिया. नाथन लियोन (0 ) को मुरली विजय ने लपका. 137 के स्कोर पर आखिरी झटका अश्विन ने दिया, जब हेजलवुड (0) एलबीडब्ल्यू हुए. जबकि मैथ्यू वेड 25 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

भारत को मिली थी 32 रनों की बेशकीमती बढ़त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में भारत को पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बेशकीमती बढ़त मिली है. तीसरे दिन 248/6 के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत की पूरी टीम 332 रनों पर सिमट गई. रवींद्र जेडजा (63 रन) न सिर्फ भारत के टॉप स्कोरर रहे, बल्कि ऋद्धिमान साहा के साथ सातवें विकेट के लिए बहुमूल्य 96 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन अपनी फिरकी के जरिए 5 विकेट झटके. जबकि पैट कमिंस के हिस्से तीन विकेट आए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 300 रन बनाए थे.

जडेजा को ऐसे मिला जीवनदान, DRS इस्तेमाल नहीं कर सका AUS

ऐसी रही तीसरे दिन की शुरुआत
दिन की पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने रिव्यू लिया, जो सही रहा. बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ था. पैट किमिंस के इसी ओवर के तीसरे गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. पहला ओवर बिना किसी नुकसान के निकला. भारत को दिन का पहला झटका 317 रन पर लगा, जब रवींद्र जडेजा (63 रन) को कमिंस ने बोल्ड किया. जडेजा ने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक जमाया. 318 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार को शून्य पर स्टीव ओकीफे ने अपना शिकार बनाया. उसी स्कोर पर साहा (31 रन) को कमिंस ने आउट किया. दोनों कैच स्मिथ ने लपके. आखिरी झटका लियोन ने दिया, जब 332 रन के स्कोर कुलदीप यादव (7 रन) कमिंस को कैच दे बैठे.

Advertisement

धर्मशाला में लियोन की फिरकी से भारत मुश्किल में, 248 पर गंवाए 6 विकेट
लोकेश राहुल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने जरूर अर्धशतक बनाए, लेकिन बड़ी साझेदारी से पहले ही उनके विकेट गिर गए. नाथन लियोन ने दूसरे दिन चाय काल के बाद पहले ही ओवर में बेशकीमती विकेट हासिल किया. रांची टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा (57 रन) बड़ी पारी नहीं खेल पाए. करुण नायर (5 रन) को लियोन ने सस्ते में वापस भेजा. कप्तान अजिंक्य रहाणे (46 रन) भी लियोन के शिकार हुए. अच्छा खेल रहे आर. अश्विन (30 रन एलबीडब्ल्यू हो गए.

देखें  स्कोर

फिफ्टी पर फिफ्टी लगा रहे राहुल ने दिलाई विश्वनाथ-सरदेसाई की याद
धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन सुबह भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मुरली विजय (11 रन) को जोश हेजलवुड ने अपनी तेजी से छकाया. विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने उनका कैच लपका. 21 रन पर पहला झटका लगने के बाद लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप हुई. 108 के स्कोर पर राहुल (60 रन) को पैट कमिंस ने पैवेलियन भेजा.

इंडियन चाइनामैन के 'चौके' से चौंका ऑस्ट्रेलिया, 300 पर ऑल आउट
धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने डेब्यू मैच में धूम मचाते हुए 68 रन देकर चार विकेट चटकाए. कुलदीप ने डेविड वॉर्नर (56 रन), पीटर हैंड्सकॉम्ब (8 रन), ग्लेन मैक्सवेल (8 रन) और पैट कमिंस ( 21) को अपना शिकार बनाया.

Advertisement

अश्विन ने तोड़ा स्टेन का रिकॉर्ड, एक सीजन में लिए सर्वाधिक विकेट
दूसरे दिन आर. अश्विन ने अपने विकेटों का खाता खोलते हुए स्टीव स्मिथ (111 रन) को लौटाया. इसके साथ ही अश्विन किसी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. यह उनका 79वां विकेट रहा. उन्होंने द. अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम एक सीजन में 78 विकेट थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement