Advertisement

पंड्या ने पूल में किया ब्लू ब्लू... इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर ये लिखा

पंड्या ने लिखा है- 'ब्लू स्काइज, ब्लू पूल, टीम ब्लू और बाल भी ब्लू .' पंड्या ने ब्लू से न सिर्फ आकाश, पूल और टीम इंडिया को जोड़ा, बल्कि अपने बालों के कलर को भी ब्लू बताया.

पंड्या की इंस्टाग्राम पर तस्वीर पंड्या की इंस्टाग्राम पर तस्वीर
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

टीम इंडिया के जुझारू ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कभी अपने खेल से, तो कभी सोशल मीडिया में अपने पोस्ट से सुर्खियों में रहते हैं. अब इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर वे चर्चा में है. उन्होंने इस फोटो के साथ दिलचस्प लाइन लिखी है- जिसे अब तक सवा लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यह तस्वीर गॉल के एक होटल के पूल का है.

Advertisement

पंड्या ने लिखा है- 'ब्लू स्काइज, ब्लू पूल, टीम ब्लू और बाल भी ब्लू .' पंड्या ने ब्लू से न सिर्फ आकाश, पूल और टीम इंडिया को जोड़ा, बल्कि अपने बालों के कलर को भी ब्लू बताया. दरअसल टीम इंडिया के इस हरफनमौला सितारे ने श्रीलंका दौरे से पहले अपना हेयर स्टाइल बदल लिया था. और अब उसे ब्लू कलर में बदल लिया है.

लंका दौरे से पहले पंड्या ने बदला अपना लुक, इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर

श्रीलंका दौरे की टेस्ट साीरीज में खेली करिश्माई पारी

अपने तीसरे ही टेस्ट में पंड्या ने बड़ा कारनामा कर दिखाया था. उन्होंने आतिशी शतकीय पारी (96 गेंदों में 108 रन, 7 छक्के, 8 चौके) के दौरान एक ओवर में 26 रन ठोक डाले, जो टेस्ट मैच में भारत की और से रिकॉर्ड है. उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 27 साल पहले 1990 में एक ओवर में 24 रन ठोंके थे.

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने पिता को गिफ्ट दी चमचमाती कार

श्रीलंका दौरे में अपने प्रदर्शन से बेहद खुश 23 साल के पंड्या ने अपने पिता को खास गिफ्ट भेजा था. और तब उन्होंने वीडियो शेयर कर इस सरप्राइज को फैंस के बीच शेयर किया था. जिसे शोल मीडिया पर जबर्दस्त लाइक्स मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement