Advertisement

2016-17 में 13 टेस्ट खेलेगा भारत, छह नए शहरों में पहली बार खेली जाएगी टेस्ट क्रिकेट

2016-17 सत्र में टीम इंडिया 13 टेस्ट मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें भारत के दौरे पर आएंगी. पहली बार छह शहरों में टेस्ट क्रिकेट खेली जाएगी तो घरेलू क्रिकेट दूधिया रौशनी में पिंक बॉल से खेली जाएगी.

पहली बार दुधिया रौशनी में पिंक बॉल से खेली जाएगी घरेलू क्रिकेट पहली बार दुधिया रौशनी में पिंक बॉल से खेली जाएगी घरेलू क्रिकेट
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने गुरुवार को 2016-17 सत्र के लिए टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया. इस कार्यक्रम के अनुसार लंबे अरसे बाद टीम इंडिया एक सत्र में 13 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके अलावा आठ वनडे और तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे. मुंबई में हुई बीसीसीआई के दौरे के कार्यक्रम और फिक्सचर कमेटी की बैठक में छह शहरों में पहली बार टेस्ट क्रिकेट आयोजन करने का भी फैसला किया गया. ये शहर हैं राजकोट, पुणे, विजाग, धर्मशाला, रांची और इंदौर.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट का घरेलू सत्र तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों के साथ शुरू होगा. भारत के दौरे पर सबसे पहले न्यूजीलैंड की टीम आएगी इसके बाद इंग्लैंड की टीम यहां पांच टेस्ट और तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी. फरवरी-मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आएगी. इसके बाद बांग्लादेश एकमात्र टेस्ट मैच खेलने पहुंचेगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज इंदौर, कानपुर और कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे. जबकि पांच वनडे धर्मशाला, दिल्ली, मोहाली, रांची और विजाग में खेले जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच मोहाली, राजकोट, मुंबई, विजाग और चेन्नई में खेले जाएंगे. इंग्लैंड पुणे, कटक और कोलकाता में तीन वनडे खेलेगा तो बंगलुरु, नागपुर और कानपुर में तीन टी20 मैच. ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी 2017 में भारत के दौरे पर पहुंचने के बाद चार टेस्ट मैच बंगलुरु, धर्मशाला, रांची और पुणे में खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा.

Advertisement

नए आयोजन स्थलों सशर्त दिए जाएंगे मैच सभी नए आयोजन स्थलों को वहां मैच आयोजित करने के लिए शर्त भी रखी गई हैं. उन्हें सीटों की नंबरिंग करनी होगी और साथ ही बीसीसीआई के सभी दिशा निर्देशों को पूरा करना होगा.

पिंक बॉल के साथ शुरू होगा घरेलू सत्र
भारत का घरेलू सत्र सितंबर में शुरू होगा. पहली बार दलीप ट्रॉफी के मैच फ्लड लाइट में और पिंक बॉल से खेले जाएंगे. पूरे सत्र के दौरान रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, मुश्ताक अली ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, महिला क्रिकेट और अन्य सभी आयु वर्ग के 918 मैच खेले जाएंगे. कुल मिलाकर सितंबर 2016 से मार्च 2017 के दौरान कुल 1882 दिनों की क्रिकेट खेली जाएगी.

पहली बार रणजी खेलेगा छत्तीसगढ़
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने नए टेस्ट आयोजन स्थलों का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘मैं नए टेस्ट आयोजन स्थलों का स्वागत करता हूं. इस शुरुआत के साथ ही टेस्ट क्रिकेट देश के हर कोने तक पहुंच जाएगी. हम घरेलू क्रिकेट के लिए भी पूरी तरह उत्साहित हैं क्योंकि हम पहली बार दलीप ट्रॉफी में पिंक बॉल और फ्लड लाइट्स देखेंगे. इस दौरान हम छत्तीसगढ़ का भी स्वागत करेंगे जो पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेलेगा. संबद्ध और एसोसिएट राज्यों की संयुक्त टीमें जूनियर आयु वर्ग टूर्नामेंट इन क्षेत्रों के उभरते हुए खिलाड़ियों को उचित अवसर प्रदान करेंगे. यह हमारी अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करके इस खेल का प्रसार करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement