Advertisement

युवराज की कैंसर मुहिम से जुड़े सचिन, कोहली, रोहित और जहीर

भारतीय क्रिकेट के सितारे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जहीर खान, युवराज सिंह द्वारा कैंसर के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के साथ जुड़ गए हैं. इस मुहिम के तहत लोगों को कैंसर के खिलाफ जागरूक किया जाएगा. साथ ही 100 कैंसर पीड़ित बच्चों की शिक्षा के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा.

युवराज सिंह युवराज सिंह
अभिजीत श्रीवास्तव/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

भारतीय क्रिकेट के सितारे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जहीर खान, युवराज सिंह द्वारा कैंसर के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के साथ जुड़ गए हैं. इस मुहिम के तहत लोगों को कैंसर के खिलाफ जागरूक किया जाएगा. साथ ही 100 कैंसर पीड़ित बच्चों की शिक्षा के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा.

गुरुवार को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर युवराज सिंह ने डिजार्यडविंग्स डॉट कॉम पर ‘टुगेदर वी विन’ नाम से फंड इकट्ठा करने की मुहिम शुरू की है. इन क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस मुहिम के लिए पैसा जुटाने के लिए अपना समर्थन देने की बात कही है. मुहिम द्वारा इकट्ठा किए गए पैसों से 100 बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इस मुहिम का मकसद कैंसर पीड़ित बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है. युवराज ने बयान में कहा, ‘मेरे जितने भी शतक हैं उनमें से मुझे सबसे ज्यादा गर्व 100 कैंसर पीड़ित बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने पर है. मेरे साथ इस मुहिम में जुडें और टूगेदर वी विन नामक मुहिम को आगे बढ़ाएं.’

Advertisement

इस मौके पर मौजूद युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने कहा, ‘एक मां होने के नाते मैं मां-बाप और परिवार वालों के साथ हूं. मैं खुशनसीब हूं कि मैं कैंसर पीड़ितों को स्कॉलरशिप देने के लायक हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement