Advertisement

हार्दिक पंड्या बोले, एक बार भगवान को देखकर हाथ से छूट गई थी थाली

हार्दिक पंड्या के करियर के शुरुआती दिनों में एक ऐसा वाकया हुआ था जिसको देखकर वे हैरान रह गए.

हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली ,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

टीम इंडिया के लिए स्टार ऑलराउंडर बन चुके हार्दिक पंड्या पिछले एक साल से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अपने बिग हिटिंग वाले अंदाज से पूरे क्रिकेट जगत को अपना मुरीद बनाने वाले हार्दिक पंड्या का सामना भारत के लिए खेलने से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर से हुआ, तो वो इतना स्तब्ध रह गए, जिससे उनके हाथ से खाने की प्लेट भी गिर गई.

Advertisement

दरअसल, हार्दिक पंड्या के करियर के शुरुआती दिनों में एक ऐसा वाकया हुआ था, जिसे देखकर वे हैरान रह गए. 20-25 मिनट तक उन्हें खुद को यकीन दिलाने में लगा था कि वह जिससे मिले हैं, वे ठीक उनके सामने था.पंड्या ने एक कॉमेडी शो में खुलासा किया कि आईपीएल के दौरान हार्दिक पंड्या खाना खा रहे थे. अचानक पीछे से आवाज आती है. किसी ने पीठ पर हाथ लगाते हुए उन्हें हाय कहा.

पंड्या पीछे मुड़े और देखा, तो उनके हाथ से खाने की प्लेट गिर गई. पांड्या ने बताया कि उनके पीछे पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर खड़े थे. पांड्या ने आगे कहा- मैं सिर्फ उन्हें देखता ही रहा. भगवान को मैंने देखा था, वह अब सामने थे. वह सामने से आकर 'हाय' बोल रहे थे. किसी को इस चीज की उम्मीद नहीं थी. किसी ने उस बारे में बताया भी नहीं था कि वह आने वाले हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या ने 2015 आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई, तब से वह टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर बन गए हैं और टीम को अपने दम पर मैच भी जिताते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने खिलाफ चेन्नई वनडे में हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला था. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट भी लिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement