Advertisement

फीफा 2018

एंबुलेंस पर चढ़ डांस कर रही थी ये लड़की, पुलिस ने ट्व‍ीट किया फोटो

अंकुर कुमार
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/10

फुटबॉल वर्ल्ड कप में आज दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला क्रोएश‍िया से होना है. हालांकि लंदन और इंग्लैंड के दूसरे शहरों की पुलिस को व्यवस्था बिगड़ने का डर सता रहा है. वजह है क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड की जीत पर क्रेजी फैंस का उत्साही प्रदर्शन.

  • 2/10

क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड ने जब स्वीडन को मात दी तो इंग्लैंड में कई जगह फैंस ने पब, टैक्सी, एंबुलेंस और पब्ल‍िक जगहों पर तोड़फोड़ की. इसके साथ ही एक लड़की की फोटो भी वायरल हो गई जो एंबुलेंस पर चढ़ कर डांस कर रही थी.

  • 3/10

इंग्लैंड के सेमीफाइनल में  पहुंचने पर उत्साही फैंस ने कई जगह कोहराम मचाया. ऐसा ही नजारा लंदन की सड़कों पर देखने को मिला. यहां हजारों फैंस सड़कों पर ही शराब पीते हुए सेलिब्रेशन कर रहे थे. ऐसे में भीड़ में शामिल कुछ लोग एंबुलेंस पर चढ़कर डांस करने लगे.

Advertisement
  • 4/10

कई लोगों के सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस पर डांस करने से एंबुलेंस को काफी नुकसान पहुंचा और उसके शीशे आदि टूट गए.

  • 5/10

इसके बाद लंदन पुलिस और लंदन एंबुलेंस ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया से दी और साथ ही फोटो जारी करते हुए लोगों से एंबुलेंस पर चढ़कर डांस करने वाले लोगों की पहचान भी पता लगाने को कहा. लंदन पुलिस और लंदन एंबुलेंस का मकसद उन लोगों से जुर्माना वसुलना था.

  • 6/10

इसके बाद सोशल मीडिया में उस लड़की की पहचान सामने आई जो शॉर्ट ड्रेस में एंबुलेंस पर डांस कर रही थी.

Advertisement
  • 7/10

उसकी पहचान  लेरिस्सा बेल के रूप में हुई .

  • 8/10

लेरिस्सा बेल स्कॉटलैंड की रहने वाली हैं और लंदन अपने दोस्त से मिलने आई थी.

  • 9/10

लेरिस्सा बेल सोमवार को स्कॉटलैंड वापस लौट चुकी है. अब माना जा रहा है लंदन पुलिस उनके ख‍िलाफ कुछ एक्शन ले सकती है.

Advertisement
  • 10/10

लेरिस्सा बेल के रिश्तेदारों ने भी फोटो में उन्हीं के होने की पुष्ट‍ि की है. हालांकि उनका कहना है कि बेल को जबरदस्ती एंबुलेंस पर चढ़ा दिया गया था. वहीं इसके अलावा कई फैंस ने बस स्टैंड और ग्रॉसरी शॉप में भी तोड़फोड़ की.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement