Advertisement

फीफा 2018

PHOTOS: फीफा वर्ल्ड कप में ये दिग्गज होंगे गोल्डन बूट के दावेदार

तरुण वर्मा
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • 1/7

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कुछ ही दिनों का समय बचा है. 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में 32 टीमों के बीच होने वाले घमासान का इंतजार फुटबॉल फैंस को है. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट का अवॉर्ड दिया जाता है. इस अवॉर्ड के लिए दुनिया भर के स्टार खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. (फोटो: Getty Images)

  • 2/7

वर्ल्ड कप की एक भी ट्रॉफी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम के पास नहीं है, लेकिन इस ग्लोबल टूर्नामेंट में उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. रोनाल्डो फिलहाल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और ऐसे में वह इस टूर्नामेंट में गोल्डन बूट के दावेदार हो सकते हैं. (फोटो: Getty Images)

  • 3/7

अर्जेंटीना स्टार लियोनेल मेसी का शायद ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है और उनकी निगाहें इसे यादगार बनाने पर होगी. मेसी की मौजूदा फॉर्म शानदार है और इस सीजन में उन्होंने कुल 47 गोल दागे हैं, जिनमें 34 सिर्फ ला लीगा में आए हैं. ब्राजील में हुए पिछले वर्ल्ड कप में मेसी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 4 गोल दागे थे. उम्मीद होगी मेसी ब्राजील के प्रदर्शन को सुधारते हुए गोल्डन बूट का अवॉर्ड हासिल करेंगे.(फोटो: Getty Images)

Advertisement
  • 4/7

इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन समय बेहतरीन फॉर्म में हैं, टोटेनहम के लिए केन ने इस सीजन के 50 मैचों में 43 गोल किए हैं. 24 वर्षीय केन गोल्डन बूट के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं.(फोटो: Getty Images)

  • 5/7

2014 फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था. फ्रांस को अंतिम-8 तक ले जाने में एंटोइन ग्रीजमैन को श्रेय भी जाता है. ग्रीजमैन ने फ्रांस के लिए यूरो 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उन्होंने 6 गोल करते हुए गोल्डन बूट का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. ऐसे में वह गोल्डन बूट के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.(फोटो: Getty Images)

  • 6/7

जर्मनी के स्टार फुटबॉलर थॉमस मुलर ने 20 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका में हुए 2010 फीफा वर्ल्ड कप में सभी को हैरान करते हुए गोल्डन बूट पर कब्जा किया था. 2014 फीफा वर्ल्ड कप में भी मुलर का प्रदर्शन शानदार रहा था, जर्मनी को चौथी बार चैंपियन बनाने का श्रेय मुलर को भी जाता है. इस सीजन में मुलर ने 16 गोल किए हैं.(फोटो: Getty Images)

Advertisement
  • 7/7

फ्रेंच चैंपियनशिप में लगभग आधा सीजन ना खेलने के बावजूद नेमार ने 27 गोल दागे थे. 26 वर्षीय ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार के नाम 53 इंटरनेशनल गोल का रिकॉर्ड है, नेमार गोल्डन बूट अपने नाम कर लें तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होगी. (फोटो: Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement