Advertisement

आतंक की राह छोड़ घर वापसी करने वाले माजिद को दिग्गज फुटबॉलर भूटिया का खुला ऑफर

खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने के बाद घर वापसी करने वाले कॉलेज छात्र और फुटबॉल खिलाड़ी माजिद अरशिद खान को भारत के दिग्गज फुटबॉलर रहे बाइचुंग भूटिया ने दिल्ली स्थित अपने बीबीएफ स्कूल में प्रशिक्षण लेने का खुला ऑफर दिया.

माजिद खान और बाइचुंग भूटिया माजिद खान और बाइचुंग भूटिया
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने के बाद घर वापसी करने वाले कॉलेज छात्र और फुटबॉल खिलाड़ी माजिद अरशिद खान को भारत के दिग्गज फुटबॉलर रहे बाइचुंग भूटिया ने दिल्ली स्थित अपने बीबीएफ स्कूल में प्रशिक्षण लेने का खुला ऑफर दिया.

उन्होंने कहा कि वह माजिद की खबर पढ़कर बेहद चिंतित हुए और जम्मू-कश्मीर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष से इस बाबत बात की. भूटिया ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष से माजिद से संपर्क करने और उनके ऑफर से अवगत कराने को कहा है.

Advertisement

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भूटिया ने ट्वीट किया, ''मैं इस खबर (माजिद की खबर) को बढ़कर बेहद चिंतित हुआ और मैंने माजिद से संपर्क करने व अपने ऑफर से अवगत कराने के लिए जम्मू-कश्मीर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष से बात की. माजिद दिल्ली स्थित बीबीएफ स्कूल में प्रशिक्षित ले सकता है, जिससे उसको प्रोफेशनल फुटबॉलर बनने का मौका मिलेगा. मुझे उम्मीद है कि माजिद मेरे प्रस्ताव को स्वीकार कर लेगा.''

वहीं, इस मामले को लेकर खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकर खुशी हुई कि युवा कश्मीरी फुटबालर माजिद खान, जो लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़ा था, वह आतंकवादी संगठन छोड़ वापस आ गया है. इससे अच्छी सोच की जीत हुई.’’

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के फुटबॉल खिलाड़ी माजिद अरशिद खान ने अपनी मां आशिया बेगम की पुकार पर आतंक की राह छोड़कर घर वापसी की है. आतंक के आगे उसकी मां का प्यार जीत गया. हालांकि इस पर लश्कर-ए-तैयबा के सरगना महमूद शाह का कहना कि माजिद को उसकी मां की अपील पर घर जाने की इजाजत दी गई है.

Advertisement

माजिद की घर वापसी पर लश्कर की सफाई

महमूद शाह ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा ने कभी भी हिंसा या क्रूरता को बढ़ावा नहीं दिया. माजिद को घर जाने की इजाजत देना इसका सबूत है. लश्कर-ए-तैयबा के सरगना ने कहा कि कश्मीर की कथित आजादी के लिए सभी कुर्बानी दे रहे हैं. अगर कोई मां इस लड़ाई से अपने बेटे को वापस बुलाती है, तो हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं.

लश्कर-ए-तैयबा के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने आरोप लगाया कि भारतीय सुरक्षा बलों ने माजिद अरशिद खान के परिवार वालों को धमकाया, जिसके चलते उसकी मां ने घर वापसी की अपील की. आतंकी संगठन ने धमकी दी कि अगर माजिद अरशिद खान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, तो पुलिस अधिकारियों के बच्चों को भी गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.

माजिद की वापसी से मां का प्यार जीत गया

वहीं, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हफ्ता भर पहले लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए फुटबॉल खिलाड़ी माजिद अरशिद खान की घर वापसी से मां का प्यार जीत गया. श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि अरशिद बृहस्पतिवार रात दक्षिण कश्मीर में एक सुरक्षा शिविर में पहुंचा और उसने अपने हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया.

दोस्त के मारे जाने के बाद अपनाया था आतंक का रास्ता

Advertisement

शुक्रवार तड़के अरशिद खान को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. माना जा रहा है कि एक मुठभेड़ में अपने किसी घनिष्ठ दोस्त के मारे जाने के बाद वह आतंकवाद की राह पर चल पड़ा था. वह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में अपनी स्थानीय फुटबॉल टीम में गोलकीपर था.

हिंसा का रास्ता अपनाने वालों का परिवार होता है प्रभावित

माजिद अरशिद खान की वापसी पर मुफ्ती ने ट्विटर किया कि एक मां का प्यार जीत गया. उसकी संवेदनशील अपील से एक होनहार फुटबॉल खिलाड़ी माजिद अरशिद खान की घर वापसी में मदद मिली. जब भी कोई किशोर हिंसा के रास्ते पर उतरता है, तो सबसे अधिक उसका परिवार प्रभावित होता है.

हिंसा का रास्ता छोड़ना आसान नहीं

मुफ्ती ने कहा कि वो उन युवकों की मनोदशा समझती हूं, जो भटककर आतंकवाद के रास्ते पर चले गए हैं. उनमें से ज्यादातर अनर्थक हिंसा की व्यर्थता समझते हैं और घर लौटर मर्यादा के साथ जीवन जीना चाहते हैं, लेकिन हिंसा छोड़ने का चुनाव आसान नहीं होता है. सामाजिक कलंक का डर उनके फैसले पर हावी रहता है.

पुलिस ने परिजनों पर बनाया था दबाव

पुलिस अरशिद खान की घर वापसी के लिए उस पर दबाव बनाने के लिए उसके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के संपर्क में थी. उसने अपने माता-पिता और जम्मू कश्मीर पुलिस की अपील के बाद आत्मसमर्पण किया. उसके माता-पिता ने टेलीविजन और सोशल मीडिया पर जाकर उससे आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी मां रो रही है और उससे घर वापसी की अपील कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement