Advertisement

104 साल की अम्मा ने बदल दी गांव की तकदीर!

बकरियां चराकर जीवन-यापन करने वाली 104 वर्षीया कुंवर बाई की बदौलत 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ का एक गांव कोटार्भी खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो चुका है. उनकी इच्छाशक्ति की कहानी वाकई प्रेरक है.

a woman who changed the fate a woman who changed the fate
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल जलाशय के पास कुदरत की खूबसूरती और वन संपदाओं से हरा-भरा गांव कोटार्भी है. धमतरी में जब लोगों से शौचालय बनाने की अपील की गई तो गांव की 104 वर्षीया कुंवर बाई यादव सबसे पहले इस काम में अपना सहयोग देने के लिए आगे आईं. यह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का ही कमाल है जो आज इस गांव का कायाकल्प हो गया है.

Advertisement

बकरियां चराकर जीवन-यापन करने वाली कुंवर बाई ने बकरियां बेचकर 22 हजार रुपये में गांव में सबसे पहले शौचालय बनवाया. यही नहीं, उन्होंने बाकायदा घर-घर जाकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया और गांववालों को इसके फायदे समझाने में कामयाब भी हुईं. इस गांव के लोग अब खुले में शौच नहीं जाते हैं.

कोटार्भी में लगभग साढ़े चार सौ लोगों की जनसंख्या है. गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने और बेमिसाल नेतृत्व क्षमता का परिचय देने वाली 104 वर्षीया कुंवर बाई की कहानी प्रेरक है. बकरियां चराकर जीवन-यापन करने वाला बूढ़ा शरीर भले ही जवाब दे रहा हो लेकिन उनकी जिंदादिली व जुझारुपन हर किसी के लिए एक उदाहरण है. आखि‍र उन्हीं की बदौलत कोटार्भी के लोग 15 जुलाई को अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर चुके हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement