Advertisement

नोटबंदी पर PM मोदी ने माया-ममता पर साधा निशाना, जानें- भाषण की 12 खास बातें

कानपुर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे तो थे 'ग्रामीण आवास योजना' का शुभारंभ करने लेकिन मौका देखते हुए उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर खुलकर मायावती और ममता बनर्जी पर निशाना साधा. आप भी जानिए आज प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 12 खास बातें...

पीएम मोदी के कानपुर भाषण की 12 बातें पीएम मोदी के कानपुर भाषण की 12 बातें
मंजीत नेगी
  • कानपुर,
  • 20 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

कानपुर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे तो थे 'ग्रामीण आवास योजना' का शुभारंभ करने लेकिन मौका देखते हुए उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर खुलकर मायावती और ममता बनर्जी पर निशाना साधा. आप भी जानिए आज प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 12 खास बातें:

1. भ्रष्टाचारियों, कालाबाजारियों, काला धन से मुक्त कराने के लिए जो बीड़ा हमने उठाया है उसे सबसे ज्यादा आशीर्वाद गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों ने दिया है.
2. आपका ये तप बेकार नहीं जाएगा. देश सोने की तरह तप कर बाहर निकलेगा. मैंने कहा था मूल्यांकन करूंगा, जरुरत के मुताबिक बदलाव करूंगा.
3. 8 तारीख से शुरू हुए नोटबंदी के बाद से अब तक 5 लाख करोड़ से ज्यादा रकम लोगों ने बैंकों में जमा करवाई है. क्या गरीब के पास काला धन होता है? नौकरी करने वाले के पास काला धन होता है? एक गरीब आदमी को भी बच्चे के दाखिले के लिए घूस देनी पड़ती है.
4. अब बीमारी जाने वाली है. एक माध्यम वर्ग का व्यक्ति मकान खरीदने जाता है तो मकान वाला बोलता है, इतना कैश देना पड़ेगा. सफेद को काला करना पड़ता है. कुछ लोगों ने पूरी अर्थ-व्यवस्था को बर्बाद किया है. आपको तो असुविधा हुई है लेकिन कुछ लोगों की तो पूरी जिंदगी की बर्बाद हो गई है.
मोदी का ममता बनर्जी पर सीधा निशाना:
5. कैसे-कैसे लोग आवाज उठा रहे हैं. चिटफंड में गरीबों का पैसा जमा हुआ, सारे पैसे गायब हुए, लोगों ने आत्महत्या की. आज वे मुझ से सवाल पूछ रहे हैं.
6. अब तक 5 लाख करोड़ आया है, अभी और आएगा. बैंक वाले क्या करेंगे, रोजगार के लिए लोन देने पड़ेंगे और ब्याज भी कम करना पड़ेगा, फायदा गरीब को होगा.
7. आतंकवाद देश को तबाही की ओर ले जाता है. जाली नोट छापकर कारोबार चलते हैं. ड्रग्स का कारोबार कैसे चलता है. नोटबंदी से करोड़ो के जाली नोट के कारोबार को जोर का झटका लगा है.
8. क्या मेरे देश के सेना के जवानों को मरने देना चाहिए. 70 साल से देश चुप है. कब तक चुप रहेगा. उन्हें कुर्सी की चिंता थी.
मायावती पर निशाना:
9. एमएलए बनना है, चलो इतने लाओ. ये खेल बंद होना चाहिए. मैंने कोशिश की है कि गरीबों और माध्यम वर्ग का शोषण बंद हो. मैंने ये किसी को परेशान करने के लिए नहीं किया है, भावी पीढ़ी के लिए किया है. मैंने 50 दिन मांगे है, थोड़ा कष्ट झेलना होगा.
10. कानून सख्त है, मैं नहीं चाहता मेरा गरीब भाई परेशान हो. ये गरीबों को बचाने की योजना है. गरीबों, किसानों के भले की योजना है. ये बदमाशी करने वाले लोग बहुत चतुर होते है, जनधन के खाते तक पहुंच रहे हैं. 2 लाख डाल दो, 50 हजार ले लो. ये मौके के इंतजार में रहते हैं कि मोदी का क्या होता है.
11. यूरिया के लिए इस देश में 2-3 दिन किसान कतार में खड़ा होता था और जो हो हल्ला करते थे उन्हें पुलिस मारती भी थी. 100 पर्सेन्ट नीम कोटिंग किया, जिसके कारण अब यूरिया किसी केमिकल के काम नहीं आता सिर्फ किसान के काम आता है.
12. ये बिकाऊ माल आपने नहीं भेजा है. यूपी की शान है, बिकाऊ माल आपने नहीं भेजा है, बल्कि सेवा करने वाला माल दिल्ली भेजा है. मैं गरीबों के हक के लिए लडूंगा, मध्यम वर्ग के लिए लडूंगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement